राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीमाधोपुर से रेनवाल रोडवेज बस शुरू, विधायक महादेव सिंह ने रेनवाल में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

सीकर जिले के रींगस कस्बे में बुधवार को श्रीमाधोपुर से रेनवाल वाया दादिया रामपुरा शुरू हुई रोडवेज बस को रींगस नगर पालिका कार्यालय के सामने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. विधायक महादेव सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Shrimadhopur Renwal just started, Khandela MLA Mahadev Singh
श्रीमाधोपुर से रेनवाल रोडवेज बस शुरू

By

Published : Mar 3, 2021, 2:28 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे में बुधवार को श्रीमाधोपुर से रेनवाल वाया दादिया रामपुरा शुरू हुई रोडवेज बस को रींगस नगर पालिका कार्यालय के सामने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. विधायक महादेव सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

खंडेला विधायक महादेव सिंह के मुख्य आतिथ्य में रोडवेज बस के चालक रामगोपाल बोचल्या व परिचालक मुरलीधर को माला व साफा बंधवाकर सम्मानित किया गया. नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत ने श्रीमाधोपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमावत को ग्रामीण क्षेत्र में दी गई सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ें-चूरू में विवाहिता ने जेठ पर लगाया हैवानियत का आरोप, एसपी से लगाई गुहार

इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक धायल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरज्ञान धाबाई, आरंभ मानव सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष नीतिन त्रिपाठी, राजकुमार काबरा, अमित कुमावत, सांवरमल कुमावत, सुरेंद्र बेनीवाल,सांवर चौधरी, कैलाश बाजिया,अजय काजला आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details