राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के मद्देनजर सीकर में बंद रही दुकानें - sikar news

सीकर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के रोगी बढ़ने के कारण व्यापार मंडल द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान खोलने और रविवार को संपूर्ण व्यापार बंद करने के निर्णय लिया गया. जिसके तहत रविवार को सीकर शहर की दुकानें बंद रही.

sikar corona update
सीकर में बंद रही दुकानें

By

Published : Jul 27, 2020, 1:34 AM IST

सीकर. पिछले कुछ दिनों से शहर में कोरोना संक्रमण के रोगी बढ़ने के कारण व्यापार मंडल द्वारा सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक दुकान खोलने और रविवार को संपूर्ण व्यापार बंद करने के निर्णय लिया गया. जिसके तहत रविवार को सीकर शहर की दुकानें बंद रही और कुछ एक दुकानें खुली उनको व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा समझाइश कर बंद करवा दिया गया.

व्यापार मंडल के पदाधिकारी राम प्रसाद मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस की चपेट में व्यापारी भी आने लगे है. व्यापारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल द्वारा शनिवार को मीटिंग कर यह निर्णय लिया गया था. जिसमें सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक व्यापारी दुकान खोलकर व्यापार करेंगे और शाम 6:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले जाएंगे. इसके साथ ही रविवार को संपूर्ण व्यापार बंद रखेंगे. इसके तहत रविवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी और जिन व्यापारियों ने दुकानें खोल रखी थी उनको समझा इस कर दुकान बंद करवाई गई.

पढ़ेंःकोरोना जागरूकता के लिए नाटक का मंचन...

वहीं व्यापारियों से समझाइश की गई है कि दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को मास्क पहनने पर ही सामान दिया जाए. इसके साथ ही अगर कोई ग्राहक दुकान पर बिना मास्क के आता है तो उसको सामान नहीं दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details