सीकर. पिछले कुछ दिनों से शहर में कोरोना संक्रमण के रोगी बढ़ने के कारण व्यापार मंडल द्वारा सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक दुकान खोलने और रविवार को संपूर्ण व्यापार बंद करने के निर्णय लिया गया. जिसके तहत रविवार को सीकर शहर की दुकानें बंद रही और कुछ एक दुकानें खुली उनको व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा समझाइश कर बंद करवा दिया गया.
व्यापार मंडल के पदाधिकारी राम प्रसाद मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस की चपेट में व्यापारी भी आने लगे है. व्यापारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल द्वारा शनिवार को मीटिंग कर यह निर्णय लिया गया था. जिसमें सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक व्यापारी दुकान खोलकर व्यापार करेंगे और शाम 6:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले जाएंगे. इसके साथ ही रविवार को संपूर्ण व्यापार बंद रखेंगे. इसके तहत रविवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी और जिन व्यापारियों ने दुकानें खोल रखी थी उनको समझा इस कर दुकान बंद करवाई गई.