सीकर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी उत्सव के समापन समारोह में शिरकत किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, शेखावाटी के उद्योगपति पूरे देश की अर्थव्यवस्था में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं. देश की रक्षा में भी शेखावाटी के लोग अग्रिम पंक्ति में हैं. इसलिए शेखावाटी उत्सव में शामिल होकर मैं स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह उत्सव क्षेत्र की संस्कृति एवं परम्परा को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस दौरान प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार कैलाश खेर ने अपने गीतों से लोगों को खुब आनंदित किया.
सीएम अपने संबोधन में कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प के साथ राज्य सरकार कार्य कर रही है. इस वर्ष के बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, श्रमिकों, आम उपभोक्ताओं तथा वृद्धजनों सहित सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया.मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी वीरों की धरती रही है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीन विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार मुहैया कराया जा रहा है.
अशोक गहलोत ने कहा कि 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी मुहैया कराया जा रहा है. इसमें किडनी, लीवर, हार्ट एवं अन्य अंग प्रत्यारोपण जैसे जटिल बीमारियों के उपचार भी शामिल हैं. राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए 2000 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का भी बजट में प्रावधान है. इसके अलावा 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने से लगभग एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल लगभग शून्य हो जाएंगे. इससे आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत भी मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में लगभग 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही इस साल बजट में न्यूनतम 1 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मंत्री और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता तक सीधे ही पहुंच रहा है. उन्होंने सीकर में विश्वविद्यालय, चिकित्सा महाविद्यालय और लक्ष्मणगढ़ में जिला अस्पताल के लिए मुख्यमंत्री की तारीफ की.