राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Shekhawati Utsav 2023 : तीन दिवसीय शेखावाटी उत्सव का समापन, कैलाश खेर के गानों पर झूमे दर्शक - Rajasthan hindi news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी उत्सव के समापन समारोह में शिरकत (Shekhawati Utsav Mela 2023) किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प के साथ राज्य सरकार कार्य कर रही है.

Shekhawati Utsav 2023
शेखावाटी उत्सव 2023 के समापन के अवसर पर कैलाश खेर का कार्यक्रम

By

Published : Mar 13, 2023, 11:26 AM IST

सीकर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी उत्सव के समापन समारोह में शिरकत किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, शेखावाटी के उद्योगपति पूरे देश की अर्थव्यवस्था में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं. देश की रक्षा में भी शेखावाटी के लोग अग्रिम पंक्ति में हैं. इसलिए शेखावाटी उत्सव में शामिल होकर मैं स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह उत्सव क्षेत्र की संस्कृति एवं परम्परा को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस दौरान प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार कैलाश खेर ने अपने गीतों से लोगों को खुब आनंदित किया.

सीएम अपने संबोधन में कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प के साथ राज्य सरकार कार्य कर रही है. इस वर्ष के बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, श्रमिकों, आम उपभोक्ताओं तथा वृद्धजनों सहित सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया.मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी वीरों की धरती रही है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीन विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार मुहैया कराया जा रहा है.

अशोक गहलोत ने कहा कि 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी मुहैया कराया जा रहा है. इसमें किडनी, लीवर, हार्ट एवं अन्य अंग प्रत्यारोपण जैसे जटिल बीमारियों के उपचार भी शामिल हैं. राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए 2000 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का भी बजट में प्रावधान है. इसके अलावा 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने से लगभग एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल लगभग शून्य हो जाएंगे. इससे आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत भी मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में लगभग 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही इस साल बजट में न्यूनतम 1 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मंत्री और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता तक सीधे ही पहुंच रहा है. उन्होंने सीकर में विश्वविद्यालय, चिकित्सा महाविद्यालय और लक्ष्मणगढ़ में जिला अस्पताल के लिए मुख्यमंत्री की तारीफ की.

पढ़ें :Shekhawati Utsav 2023: लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी उत्सव मेले का आगाज, प्रभारी मंत्री ने कही ये बात

योजना के लाभार्थी ने भी जताया मुख्यमंत्री का आभार :इस दौरान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लक्ष्मणगढ़ की कक्षा 9 की छात्रा सुश्री पलक पाराशर ने अंग्रेजी में संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल, बाल-गोपाल योजना और निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की और धन्यवाद भी दिया. प्रगतिशील किसान कुरडाराम धाबाई ने किसानों को बिजली बिल में छूट देने व अलग से कृषि बजट पेश करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी बीरबल मेघवंशी ने लोगों को बताया कि उनकी हार्ट सर्जरी चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क हुई है.

इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत, विधायक फतेहपुर हाकम अली, महादेव सिंह खंडेला, विधायक ​नीमकाथाना सुरेश मोदी, दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह, सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, रफीक खान, युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पारासर, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री खानुखान बुधवाली, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक करण शर्मा, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता ​गठाला, लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका चैयरमेन मुस्तफा कुरैशी, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, उपखण्ड़ अधिकारी लक्ष्मणगढ़ राजेश मीणा, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम जनता वहां मौजूद थे.

पढ़ें:Shekhawati Utsav 2023 : शेखावाटी उत्सव के ​दूसरे दिन हास्य कवियों ने किया खूब मनोरंजन

नैक्सा एवरग्रीन घोटाले के पीड़ितों की सुनी व्यथा: इससे पहले सीएम गहलोत ने नैक्सा एवरग्रीन घोटाले से प्रभावित लोगों के साथ संवाद भी किया. इस दौरान पीडितों ने मुख्यमंत्री बताया कि घोटाले में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों, सेवानिवृत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ धोखा हुआ है. यह घोटाला कई करोड़ों रुपए का है. मुख्यमंत्री गहलोत ने पीड़ितों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार द्वारा प्रकरण की पूरी जांच कराएगी और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा भी दिलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details