सीकर. जिले में स्थित प्रदेश के एकमात्र भेड़ प्रजनन केंद्र को सरकार बंद करने के मूड में है. हालांकि इसको बंद करने का आदेश तो सरकार ने जारी नहीं किया है. लेकिन सरकार ने तय किया है कि यहां पर केवल 500 भेड़ ही रखी जाए. इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि जमीन का ज्यादातर हिस्सा विभाग वन विभाग को दे दी जाएगा. कर्मचारियों की संख्या कम करने के आदेश जारी किए जा चुके है.
प्रदेश सरकार के अधीन प्रांत का एकमात्र भेड़ प्रजनन केंद्र सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में स्थित है. किसी जमाने में सबसे बड़ा भेड़ प्रजनन केंद्र हुआ करता था. इस फार्म को अब धीरे धीरे सरकार बंद कर सकती है. कभी यहां पर 5 से 6 हजार भेड़े हुआ करती थी. वर्तमान में यहां केवल 1444 भेड़ हैं. पहले भेड़ प्रजनन विभाग अलग हुआ करता था. लेकिन बाद में इसे पशुपालन विभाग के अधीन कर दिया गया. अब विभाग का आदेश आया है कि यहां पर 500 से ज्यादा भेड़ नहीं रखी जाए.
विभाग इसके अलावा बकरी पालन को भी बंद करने की योजना बना रही है. विभाग ने यह भी कहा है कि जो जमीन ज्यादा है उसे वापस वन विभाग को दे दी जाए. साथ ही कर्मचारियों में भी कटौती कर दी जाए. विभाग के अधिकारी दबी जुबान से इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि धीरे-धीरे सरकार इसे बंद करने की तरफ जा रही है और बैठक में इस पर चर्चा भी हो चुकी है.