सीकर. सीकर में छात्र संगठन एसएफआई ने शुक्रवार को छात्रों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. SFI ने कलेक्ट्रेट पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया. SFI की मांग है कि यूजी और पीजी की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पिछली कक्षा से 10% अधिक अंक देते हुए प्रमोट किया जाए और सभी परीक्षाएं रद्द की जाएं. छात्र संगठन एसएफआई ने 2020-21 शैक्षणिक सत्र की फीस माफ करने और गरीब विद्यार्थियों को आर्थिक संबल देने के लिए छात्रवृति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. SFI ने बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों को भी प्रमोट करने की मांग रखी.
सीकर: SFI ने छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने के लिए किया प्रदर्शन
सीकर में छात्र संगठन एसएफआई ने शुक्रवार को छात्रों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. SFI ने कलेक्ट्रेट पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया. SFI की मांग है कि यूजी और पीजी की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पिछली कक्षा से 10% अधिक अंक देते हुए प्रमोट किया जाए और सभी परीक्षाएं रद्द की जाएं.
SFI ने शिक्षण संस्थाओं में सैनिटाइजर लगवाने की भी मांग रखी. राजकीय कन्या महाविद्यालय छात्रावास किसी दूसरे विभाग को ना देकर छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए छात्रावास के रूप में संचालित करने की बात कही, इन सभी मांगों को लेकर एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. SFI ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का पुतला जलाया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. एसएफआई ने छात्र-छात्राओं की विभिन्न मांगों को लेकर ढाका भवन से कल्याण सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली.
प्रमोट करना छात्रों के दीर्घकालीन हित में नहीं
कोरोना महामारी के बीच विश्वविद्यालय के छात्र परीक्षा नहीं कराने की मांग पर अड़े हैं. छात्र बिना परीक्षा प्रोविजनल की बजाए सीधे प्रमोट होने की मांग कर रहे हैं. जिस पर यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी ने ये साफ कर दिया कि प्रमोट करना छात्रों के दीर्घकालीन हित में नहीं है. राजस्थान के विश्वविद्यालयों में जुलाई मिड से बची हुई परीक्षाएं कराना प्रस्तावित है. ऐसे में राजस्थान विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य और केंद्र अधीक्षकों से जानकारी मांगी है.