राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SDM ने सड़क विस्तार के मामले को लेकर ग्रामीणों की ली बैठक बेनतीजा समाप्त

सीकर के खाटूश्यामजी में श्याम दर्शन मार्ग सड़क के विस्तार करने के हाईकोर्ट के आदेश की अनुपालना में आम सहमति बनाने के लिए उपखंड अधिकारी ने व्यापारियों की बैठक ली. वहीं प्रशासन और उपस्थित ग्रामीणों में बहस होने से बैठक अनिर्णायक समाप्त हो गई.

सीकर की खबर,  sikar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  दांतारामगढ़ एसडीएम बैठक, sikar hindi news
ग्रामीणों की ली बैठक

By

Published : Jun 17, 2020, 10:03 PM IST

सीकर.जिले में दांतारामगढ़ के खाटूश्यामजी में उपखंड अधिकारी अशोक रणवां ने व्यापारियों की बैठक ली. बैठक का मुद्दा था कि श्याम दर्शन मार्ग सड़क के विस्तार करने के हाईकोर्ट के आदेश की अनुपालना में आम सहमति बनाना.

एसडीएम ने ग्रामीणों की ली बैठक

उपखंड अधिकारी ने बताया कि राजू की चैन से मोदी चौक और अस्पताल चौराहे से लामियां तिराहे तक सड़कों का 40 फुट तक विस्तार होना प्रस्तावित है. बैठक में व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन जनता को बेवजह परेशान कर रहा है और चंद पूंजीपतियों के लिए कस्बे को उजाड़ा जा रहा है. वहीं प्रशासन और उपस्थित ग्रामीणों में बहस होने से बैठक अनिर्णायक समाप्त हो गई.

पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना के कारण विकास कार्यों पर लगा ब्रेक, सीकर में सांसद कोटे के 52 काम अटके

बता दें कि बैठक मुख्य मुद्दे से भटक कर 2017 रैगर मोहल्ला से लामियां तिराहे तक हटाए गए अतिक्रमण की चर्चा पर अटक गई. साथ ही मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकला. आग में घी डालने का काम नगर पालिका अध्यक्ष ममता मुण्डोतिया ने किया. उन्होंने कहा कि बोर्ड की प्रथम बैठक में नगर पालिका ईओ ने कमर्शियल पट्टे पर हस्ताक्षर करवाया और हमनें किया भी.

जब की ईओ कमलेश कुमार मीणा का कहना है कि बोर्ड की बैठक में नक्शा सहित एक एक रास्ते के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए समझाया गया था. साथ ही सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया था. इस दौरान ग्रामीण और नगर पालिका अध्यक्ष प्रस्ताव को लेकर उलझे रहे. कस्बे के व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने आगामी बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित कहने की बात कह कर चले गए. वहीं बैठक में तहसीलदार गंभीर सिंह, नगर पालिका आयुक्त कमलेश मीणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंः'बाड़ाबंदी' में भी छाया रहा गलवान घाटी का मामला, मौन रखकर दी गई शहिदों को श्रद्धांजलि

बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां-

बैठक में सोशल डिस्टेंस और मास्क उपयोग की अधिकारियों के सामने धज्जियां उड़ती रही. साथ ही उपखंड अधिकारी के सामने सैंकड़ों लोग मंच के सामने बिना सोशल डिस्टेंसिंग के खड़े रहे. वहीं कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. लेकिन किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. वर्तमान में इतनी बड़ी विश्वव्यापी महामारी के बीच बैठक में इतने ज्यादा लोगों को एकत्रित करने के निर्णय पर भी लोग सवाल खड़े करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details