दांतारामगढ़ (सीकर). जिलॆ कॆ दांतारामगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाल कर अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता रैली थोई सॆ रवाना होकर अजीतगढ़, मूडरू, रींगस, मण्डा और खाटूश्यामजी सॆ दांतारामगढ़ पहुंची.
पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 785 नए मामले, 7 की मौत...संक्रमितों की संख्या 3,04,517 पहुंची
स्थानीय संघ थोई के सचिव सुवालाल कुमावत के सानिध्य में स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा कोरोना जागरूकता हाइक साइकिल रैली निकाली जा रही है, जिसमें स्काउट के बच्चों द्वारा सर्दी होनेे केे बावजूूद 251 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए आमजन को जागरूकता का संदेश देते हुए स्काउट गाइड के सीकर जिला मुख्यालय रविवार को पहुंचॆगी. यहां सॆ थोई कॆ लिए रवाना हुई.
वहीं, दांतारामगढ़ में सीनियर टर्निंग काउंसलर पीडी कुमावत कॆ नेतृत्व में स्थानीय संघ दांता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्काउट गाइड साइकिल रैली का भव्य सम्मान स्वागत किया गया. इसी दौरान स्थानीय संघ दांता द्वारा साईकिल रैली में शामिल सभी स्काउट गाइड के बच्चों को मास्क व बैग वितरित किए गए.
पढ़ें:ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बेहतर प्रदर्शन करने वाला राजस्थान देश का 6वां राज्य बना
इस दौरान रैली में स्थानीय संघ दांता के स्काउट गाइड के बच्चे भी शामिल हुए. उन्होंने कस्बे के लोगों सॆ मास्क लगाने, दो गज की दूरी और सरकार की गाइडलाइंस की पालना कॆ लिए जागरूक किया. दांता के स्काउट प्रभारी कमिश्नर रजनीश कुमार शर्मा, गाइड प्रभारी कमिश्नर नीलम शर्मा, सचिव रामलाल चौधरी, सरपंच विमला देवी, उपसरपंच कैलाश चंद कुमावत और पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा सहित अन्य स्थानीय गणमान्यों ने यहां सॆ हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया. स्काउट साइकिल रैली कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरी और कोरोना जागरूकता के नारे लगाते हुए आमजन को जागरूकता का संदेश दॆतॆ हुए सीकर के लिए रवाना हुई. इस दौरान कस्बे में जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया.