सीकर. शहर में झुंझुनू पिपराली बाईपास पर आज एक कोचिंग संचालक के बेटे का अपहरण (school operator son kidnapped in sikar) हो गया. अपहरण उस समय हुआ जब वह स्कूल के लिए रवाना हुआ था. अपहरण की सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सीकर पुलिस ने जिले में कड़ी नाकेबंदी करवाई. साथ ही झुंझुनू, चूरू और नागौर जिलों में भी कड़ी नाकेबंदी करवाई. पुलिस टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.
सीकर में 9 साल के बच्चे का अपहरण, कोचिंग संचालक का है बेटा - Sikar Crime News
सीकर में मंगलवार को एक 9 साल के बच्चे का स्कूल जाते समय अपहरण होने का मामला (school operator son kidnapped in sikar) सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई है.
वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने बच्चे के अपहरण की पुष्टि की है. बता दें, बच्चे के पिता डॉ. महावीर हुड्डा कोचिंग और स्कूल के संचालक भी हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे का अपहरण सैनिक डिफेंस एकेडमी के पास हुआ है. बच्चा जब घर से स्कूल की तरफ जा रहा था, उसी दौरान सफेद रंग की बोलेरो पर सवार होकर कुछ बदमाश आए और बच्चे का अपहरण कर लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- Child Kidnapping in Jaipur: बच्चे को उठाकर ले जाने लगे कार में, चिल्लाने पर छोड़कर भागे