राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावाटी की तीनों सीटों पर भाजपा की बढ़त बता रहा सट्टा बाजार - भाजपा

लोकसभा चुनाव में सीटों पर नतीजे को लेकर शेखावटी के सट्टा बाजार पर भी लोगों की नजरें टीकी हैं. शेखावाटी का सट्टा बाजार तीनों सीटों पर भाजपा की बढ़त बता रहा है.

शेखावटी के सट्टा बाजार पर सभी की नजरें ( डिजाइन फोटो)

By

Published : May 11, 2019, 10:55 AM IST

सीकर.लोकसभा चुनाव में मतदान पूरा होने के बाद सियासी दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सर्वे कंपनिया भी सर्वे के आधार पर परिणाम बता रही है. इन सबके अलावा सबसे ज्यादा चर्चा है सट्टा बाजार की.

शेखावाटी का सट्टा बाजार राजस्थान के चुनाव में हमेशा से अहमियत रखता है और इस पर हमेशा से लोगों की नजरें टिकी होती हैं, हालांकि सट्टा करना गैरकानूनी है. लेकिन चुनाव में सट्टा परवान पर रहता है. शेखावाटी के सट्टा बाजार के आंकलन पर गौर करें तो ये सीकर में भाजपा की जीत बता रहा है. लेकिन यहां कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. दोनों के प्रमुख नेताओं ने ही सट्टा बाजार के आंकलन को मानने से इनकार किया है.

वैसे तो कई बार सट्टा बाजार का आंकलन भी फेल हो जाता है. लेकिन ज्यादातर मौकों पर शेखावाटी के सट्टा बाजार का आकलन सही भी माना जाता रहा है.

शेखावटी के सट्टा बाजार पर सभी की नजरें ( डिजाइन फोटो)

शेखावाटी के सट्टा बाजार में चल रहा ये भाव
शेखावाटी का सट्टा बाजार देश में भाजपा की 245 सीटों पर बराबर के भाव बता रहा है. वहीं, 220 सीटों पर 50 पैसे का भाव है. कांग्रेस की 70 सीटों पर बराबर के भाव बता रहा है. वहीं, 60 सीटों पर 50 पैसे के भाव है. शेखावाटी का सट्टा बाजार नागौर, बाड़मेर, अलवर, टोंक, सवाई माधोपुर और दूसरे सीट पर कांग्रेस को सबसे मजबूत मान रहा है. बाकी सीटों पर सट्टा बाजार भाजपा को ज्यादा मजबूत मान रहा है. हालांकि ये केवल सट्टा बाजार का आकलन है. विधानसभा चुनाव में भी कई बार सट्टा बाजार का आंकलन गलत हुआ था और इससे पहले सीकर में लोकसभा चुनाव में भी दो बार सट्टा बाजार का आकलन फेल हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details