राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश में अलग से काम करेंगे: सतीश पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को सीकर पहुंचे. जहां शाकंभरी धाम में दर्शन करने के बाद वो झुंझुनू रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार योजना तो काफी बनाती है लेकिन उनका क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पाता है. इस लिए हम प्रदेश में मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर अलग से काम करेंगे.

सतीश पूनिया, satish poonia

By

Published : Oct 7, 2019, 5:38 PM IST

सीकर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को सीकर पहुंचे. जहां जिले के शाकंभरी धाम में दर्शन करने के बाद वो झुंझुनू के लिए रवाना हुए. वहीं सीकर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया का स्वागत किया.

सीकर में सतीश पूनिया का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार काफी योजनाएं बनाती है लेकिन उनका सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पाता है.

पढ़ें: बारां : एक सप्ताह में तीन तलाक का दूसरा मामला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसलिए हम प्रदेश में मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर अलग से काम करेंगे. जिससे आमजन को योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि मंडावा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा की जरूरत है. इसलिए वो कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details