राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: श्रीमाधोपुर में किसानों के समर्थन में आया सरपंच संघ, MSP खरीद का कानून बनाए जान की मांग - कोरोना से बचाव

सीकर के श्रीमाधोपुर में किसानों के समर्थन में सरपंच संघ आया है. संघ ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून वापस लेकर समर्थन मूल्य पर खरीद का कानून बनाने की मांग की है.

Srimadhopur Sikar News, Farmers movement, किसानों का समर्थन
सीकर के श्रीमाधोपुर में सरपंच संघ ने किया किसानों का समर्थन

By

Published : Dec 23, 2020, 11:27 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). पंचायत समिति के सरपंच संघ ने मंगलवार को मिटिंग कर किसानों का पक्ष रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कानून वापस लकर समर्थन मूल्य पर खरीद का कानून बनाने की मांग की है. सरपंच संघअध्यक्ष सुन्दर भावरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने इस कडाके की सर्दी में 27 दिनों से सड़क पर बैठे किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार को आगाह किया कि अध्यादेशें के तहत जो तीनों कानून बनाए गए हैं, उन्हे वापस लें, जिससे देश का किसान सम्मान जनक जीवन जी सके, साथ हर तरह की उपजों को समर्थन मूल्य के दायरे में लाकर समर्थन मूल्य पर खीरद का कानून बनाया जाए.

सीकर के श्रीमाधोपुर में सरपंच संघ ने किया किसानों का समर्थन

पढ़ें:गोविंद डोटासरा की नई टीम में पायलट कैम्प की इस मांग ने डाला सबको चिंता में, ये हो सकते है संभावित चेहरे

साथ ही सरपंच संघ ने आन्दोलन में शीद हुए किसानों को श्रद्धांजली दी. इस अवसर पर उपप्रधान मालीराम, सुमित्रा देवी मूडरू, बिमलादेवी हांसपुर, गीता देवी नांगल, रामेश्वरीदेवी, भागीरथभारणी, गुमान सिंह, रामजीलाल मिश्रा, नरेन्द्र सिंह शेखावतजोरावरनगर, सुभाष शर्मा, मक्खल यादव, सरदार मल उपस्थित रहे. इस अवसर पर उपप्रधान मालीराम, सुमित्रा देवी मूडरू, बिमलादेवी हांसपुर, गीता देवी नांगल, रामेश्वरीदेवी, भागीरथभारणी, गुमान सिंह, रामजीलाल मिश्रा, नरेन्द्र सिंह शेखावत जोरावरनगर, सुभाष शर्मा, मक्खल यादव और सरदार मल उपस्थित रहे.

नुक्कड नाटक के जरिए किया जा रहा जागरूक

पढ़ें:20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की तारीखों की आज हो सकती है घोषणा, निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी

नुक्कड नाटक के जरिए कोरोना से बचाव और स्वच्छता के लिए किया जा रहा जागरूक

सीकर के श्रीमाधोपुर मेंनगर पालिका की पहल पर कलाकारों ने मंगलवार को कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड नाटक से कोरोना से बचाव व स्चछता सर्वेक्षण 2021 के लिए लोगों को प्रेरित किया. नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि ईओ रजत जैन के निर्देशों पर कोविड-19 से बचाव के गीत पर नाचते गाते कलाकारों ने लोगों को घर से निकलने पर मास्क लगाकर ही बाहर आने, दो गज की दूरी बनाये रखने और स्वछता सर्वेक्षण 2021 के लिए कचरा कचरा पात्रों में ही डालने के लिए प्रेरित किया. टीम सभी 25 वार्डों में घूम-धूमकर लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही नगरपालिका टीम ने बिना मास्क मिले लोगों को मास्क भी वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details