राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: मस्कट और ओमान से आए मजदूरों के दूसरी बार लिए गए सैंपल

ओमान और मस्कट से आए भारतीय मजदूरों के रैंडम सैंपल लिए गए. मजदूरों की पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये सभी मजदूर 14 जुलाई की रात को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. जिसके बाद सभी मजदूरों को जयपुर एयरपोर्ट से रोडवेज बसों के माध्यम से सीकर के खाटूश्यामजी कस्बे में बने आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया. सभी मजदूर खाटूश्यामजी में क्वॉरेंटाइन हैं.

corona positive,  corona positive in sikar,  corona case in sikar
मस्कट और ओमान से आए मजदूरों के दूसरी बार लिए गए सैंपल

By

Published : Jul 19, 2020, 11:01 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).ओमान और मस्कट से आए भारतीय मजदूरों के रैंडम सैंपल लिए गए. मजदूरों की पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये सभी मजदूर 14 जुलाई की रात को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. जिसके बाद सभी मजदूरों को जयपुर एयरपोर्ट से रोडवेज बसों के माध्यम से सीकर के खाटूश्यामजी कस्बे में बने आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया. सभी मजदूर खाटूश्यामजी में क्वॉरेंटाइन हैं.

पढ़ें:प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर

क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी मजदूरों के सैंपल लिए गए थे. जिसके बाद सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. रविवार को सीएचसी टीम ने मजदूरों के रैंडम सैंपल कलेक्ट किए. प्रशासन एहतियातन दूसरी बार विदेश से आए मजदूरों की रैंडम सैंपलिंग कर रहा है. दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी मजदूरों को उनके घर भेज दिया जाएगा. चिकित्सा विभाग की टीम ने सांवलपुरा रोड स्थित किसान गौशाला में बनी खुली जेल से भी 10 सैंपल कलेक्ट किए. वहीं 4 अन्य लोगों के रैंडम सैंपल कलेक्ट किए गए. चिकित्सा विभाग की टीम ने कोरोना सैंपल जांच के लिए सांवली सीकर भेज दिए हैं.

चिकित्सा प्रभारी डॉ. गोगराज निठारवाल ने बताया कि 25 प्रवासी मजदूरों को एक बस से और 52 प्रवासी मजदूरों को अन्य दो बसों से एयरपोर्ट से संस्थागत आईसलोशन सेंटर में क्वॉरेंनटाइन किया गया है. इनके खाने-पीने की व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा समय-समय पर की जा रही है. इससे पहले 168 प्रवासी मजदूरों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को उनके घर भेज दिया गया था.

क्या है प्रदेश में कोरोना अपडेट

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 934 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29,434 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 559 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details