दांतारामगढ़ (सीकर).ओमान और मस्कट से आए भारतीय मजदूरों के रैंडम सैंपल लिए गए. मजदूरों की पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये सभी मजदूर 14 जुलाई की रात को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. जिसके बाद सभी मजदूरों को जयपुर एयरपोर्ट से रोडवेज बसों के माध्यम से सीकर के खाटूश्यामजी कस्बे में बने आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया. सभी मजदूर खाटूश्यामजी में क्वॉरेंटाइन हैं.
पढ़ें:प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर
क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी मजदूरों के सैंपल लिए गए थे. जिसके बाद सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. रविवार को सीएचसी टीम ने मजदूरों के रैंडम सैंपल कलेक्ट किए. प्रशासन एहतियातन दूसरी बार विदेश से आए मजदूरों की रैंडम सैंपलिंग कर रहा है. दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी मजदूरों को उनके घर भेज दिया जाएगा. चिकित्सा विभाग की टीम ने सांवलपुरा रोड स्थित किसान गौशाला में बनी खुली जेल से भी 10 सैंपल कलेक्ट किए. वहीं 4 अन्य लोगों के रैंडम सैंपल कलेक्ट किए गए. चिकित्सा विभाग की टीम ने कोरोना सैंपल जांच के लिए सांवली सीकर भेज दिए हैं.