फतेहपुर (सीकर).अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ बोर्ड मंत्री सालेह मोहम्मद मंगलवार को एक सुपर मार्केट का उद्घाटन करने फतेहपुर पहुंचे. जहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान निकाय अध्यक्षों के चुनाव की प्रणाली के साथ ही दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के विषय में चर्चा की.
सुपर मार्केट का उद्घाटन करने पहुंचे सालेह मोहम्मद निकाय अध्यक्षों के चुनाव की प्रणाली को बदलने पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य करती है. जनता चाहती थी कि निकाय प्रमुख वो सीधा न चुनकर पार्षदों के द्वारा चुना जाए तो ज्यादा अच्छा है. साथ ही कहा कि पार्षद जनता के बीच रहते है, जिससे जनता को कामों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अगर सीधे चुनाव होंगे तो जनता की कोई सुनने वाला नहीं होगा. इसलिए कांग्रेस ने जनता की भावनाओं के अनुरूप फैसला लिया है.
ये पढें: Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी
उपचुनाव को लेकर ये कहा सालेह मोहम्मद ने
वहीं उप चुनाव को लेकर मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस को सरकार बनाए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. साथ ही आचार संहिता भी लगे होने के बाद भी कांग्रेस ने शानदार काम किया है. उन कामों को लेकर हम जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री ने शानदार बजट पेश किया था. साथ ही कहा कि जनता इस बात को मानती है कांग्रेस जब जब आई है विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब, किसान, आम आदमी को साथ लेकर चली है.
मदरसा पैराटीचर के हक में होंगे फैसले
मदरसा पैराटीचर के नियमितीकरण के सवाल पर मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि जो भी संविदा कर्मी है उन्हें नियमित करने को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी की दो तीन बार बैठकें भी हो चुकी है. उनके हित में ही फैसला आएगे ऐसा हमें पूरा विश्वास है. इससे पहले मंत्री सालेह मोहम्मद ने कांग्रेसी नेता के सुपरमार्केट का फीताकाटकर शुभारंभ किया.
ये पढें:मंडावा की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि हमको सरकार में हिस्सादारी चाहिए, विकास चाहिए : गोविंद सिंह डोटासरा
अल्पसंख्यक छात्रावास का कार्य जल्द होगा शुरू
फतेहपुर में वर्ष 2015 में घोषित हुए अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण को लेकर अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि फतेहपुर में बड़े लोगों ने वक्फ बोर्ड की संपति पर कब्जा कर रखा था. जिसपर से अब हमने कब्जा हटवा दिया है. उक्त छात्रावास के लिए जमीन चिहिंत करके काम शुरू करवायेंगे. उसके लिए पांच करोड़ रूपये अलग खाते में पड़े है.
इस दौरान विधायक हाकम अली खां, प्रदेश उपाध्यक्ष खानू खां बुधवाली, पूर्व आईजी लियाकत अली खां, रामगढ़ पालिकाध्यक्ष मुज्जमिल भाटी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गफूर खां, भाजपा शहर अध्यक्ष रामावतार रूंथला, इस्लाम खां, तौफिक खां बेसवा, भगवान सिंह नेहरा, डॉ आशीष पुरोहित, ललित चोटिया, भवानी शंकर चोटिया, पीयूष केडिया, तैयब खान, रमेश भोजक, सुरेश चिराणियां, कमल सैनी, एसडीएम शीलावती मीणा, तहसीलदार दम्यंती कंवर, सीआई आलोक पूनियां सहित कई लोग मौजूद रहे.