खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र के गांव लापुवा रींगस में गुरुवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पालयट ने शहीद महेश कुमार मीणा की मूर्ति का अनावरण किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जयपुर से रवाना होने के बाद अनेक स्थानों पर उनका स्वागत किया गया. शहीद के गांव में शहीद की मूर्ति अनावरण के बाद रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया गया.
पायलट ने शहीद महेश मीणा की मूर्ति का किया अनावरण रींगस से विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील के नेतृत्व में तिरंगा रैली के साथ सचिन पायलट लापुव शहीद के गांव पहुंचे. पायलट ने शहीद की मूर्ति का अनावरण करने के बाद शहीद महेश मीणा के परिजनों और वीरांगना का शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
पढ़ें-डिप्टी सीएम के पद से हटाए जाने के बाद पायलट को मिली पहली जिम्मेदारी, समर्थक विधायकों को भी मिला स्थान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस गौरव के पल में शामिल हुआ हूं. आज का दिन कोई भाषण देने का दिन नहीं है. हमारी तीनों सेनाएं सीमा पर हर समय दुश्मन का सामना करने के लिए तैयार रहती है. महेश मीणा एक सच्चे वीर थे, उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा.
पायलट ने कहा कि जो सैनिक शहीद होते हैं वो किसी जाति, समाज और गांव के लिए शहीद नहीं होता है वो पूरे देश की सेवा करते हुए शहीद होता है. सैनिक के मन में संकल्प होता है कि देश की सेवा करनी है. जिस परिवार से कोई शहीद होता है उस परिवार को पीड़ा सहन करनी होती है. ये हमारी जिम्मेदारी होती है कि उस सैनिक की शहादत और सैनिक के परिवार का सम्मान करें.
हमारे विचार अलग हो सकते हैं...
राजनीति से जुड़े लोगों और नेताओं को लेकर पायलट ने कहा कि हमारे मतभेद और विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन देश और शहीदों के लिए एक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज हम सुरक्षित हैं तो सैनिकों के कारण जो सीमा पर हमेशा तैयार रहते हैं.
स्थानीय विधायक की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय
लापूव गांव में शहीद महेश कुमार मीणा के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक महादेव सिंह के साथ-साथ विधायक पुत्र प्रधान गिरिराज सिंह नहीं दिखे. इसको लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चाएं होने लगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट के सभी आमंत्रित अतिथि नदारद रहे. वहीं, सचिन पायलट गुट के सभी नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे.