राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

22 दिन पहले मर चुके व्यक्ति की कब्र से आवाज आने और जिंदा होने की अफवाह पर कब्रिस्तान में उमड़ी भीड़ - सीकर न्यूज

सीकर में 22 दिनों बाद मृत व्यक्ति की कब्र से आवाज आने और जिंदा होने की अफवाह पर कब्रिस्तान में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिवारवालों को किसी ने फोन कर कहा था कि उनके पिता की कब्र से आवाज आ रही है. पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले की तलाश शुरू कर दी है.

dead person alive rumors in sikar,  dead person alive rumors spread
22 दिन पहले मर चुके व्यक्ति की कब्र से आवाज आने और जिंदा होने की अफवाह पर कब्रिस्तान में उमड़ी भीड़

By

Published : Jun 1, 2021, 7:17 PM IST

सीकर. शहर के फतेहपुर रोड क्षेत्र में 1 मई को एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला. 22 दिन पहले मर चुके व्यक्ति की कब्र से आवाज आने और उसके वापस जिंदा होने की अफवाह पर कब्रिस्तान में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के चलते वहां से हटाया.

सीकर में मृत व्यक्ति के जिंदा होने की अफवाह

क्या है पूरा मामला

कोतवाली पुलिस थाना के एएसआई हिदायत अली ने बताया कि 1 मई की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उनको सूचना मिली की फतेहपुर रोड स्थित कब्रिस्तान में लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लोगों ने बताया कि 22 दिन को मर चुके व्यक्ति के जिंदा होने और उसकी कब्र से आवाज आने की बात सुनकर वो वहां जमा हुए हैं.

पढे़ं: रामेश्वर जाटव हत्याकांडका मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मर चुके व्यक्ति के बेटे आदिल से पूछताछ की. आदिल ने बताया कि उसके पिता मोहम्मद शरीफ की 9 मई 2021 को मृत्यु हो गई थी. उसी दिन उन्हें कब्रिस्तान में दफना दिया गया था. लेकिन 1 मई को उसके भाई को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि तुम्हारे पिता जिंदा हैं और उनकी कब्र से आवाजें आ रही हैं. ऐसे में कोई कब्र के साथ छेड़छाड़ न करे इसके लिए आदिल दो-तीन लोगों के साथ कब्रिस्तान पहुंचा.

जब आदिल कब्रिस्तान पहुंचा तो वहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी. एएसआई हिदायत अली ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details