सीकर. शहर के फतेहपुर रोड क्षेत्र में 1 मई को एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला. 22 दिन पहले मर चुके व्यक्ति की कब्र से आवाज आने और उसके वापस जिंदा होने की अफवाह पर कब्रिस्तान में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के चलते वहां से हटाया.
क्या है पूरा मामला
कोतवाली पुलिस थाना के एएसआई हिदायत अली ने बताया कि 1 मई की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उनको सूचना मिली की फतेहपुर रोड स्थित कब्रिस्तान में लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लोगों ने बताया कि 22 दिन को मर चुके व्यक्ति के जिंदा होने और उसकी कब्र से आवाज आने की बात सुनकर वो वहां जमा हुए हैं.