फतेहपुर (सीकर).जिले केसदर थाना इलाके में रोलसाहबसर के आगे नेशनल हाइवे नंबर 11 पर बुधवार को एक बाइक सवार से कैंपर में आए बदमाशों ने पांच लाख रुपये लूट लिए. मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की. छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली.
सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि रतनगढ़ थानाक्षेत्र के खोतड़ी गांव निवासी धनराज (पुत्र-केशरदेव) गांव से फतेहपुर आया हुआ था. इसी दौरान परिचित रहमत का कॉल आया और उसने पूछा कि कहा है. इस पर धनराज ने फतेहपुर आना बताया तो उन्होंने कहा कि फतेहपुर से किसी व्यक्ति से पांच लाख रुपये लाने है. कस्बे के बावड़ी गेट इलाके में धनराज को कोई व्यक्ति पांच लाख रुपये से भरा थैला पकड़ा गया. इसके बाद सुबह 11 बजे धनराज वह बैग लेकर अपनी बाइक से रतनगढ़ की ओर निकल गया. रोलसाहबसर से थोड़ा आगे चलने के बाद एक कैंपर उसके आगे लगाकर उसको रुकवा लिया. इसके बाद उसकी तरफ सरिया लेकर आए तो वह बाइक छोड़ कर भाग गया. इस पर आरोपियों ने उसका पीछा किया तो उसने बैग फेंक दिया. इसके बाद आरोपी बैग लेकर फरार हो गए.
पढ़ें:प्यार में मिला धोखा, प्रेमिका को मारने के लिए खरीद लाया पिस्टल...सिरफिरा आशिक पुलिस की गिरफ्त में