राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: फौजी के घर से नगदी सहित लाखों के आभूषणों की लूट - Theft incident in Sikar

सीकर में चोरों ने एक फौजी के खाली पड़े घर में 3 दिन पहले डाका डाल कर लाखों की संपत्ती ले उड़े थे. वारदात का पता चलने के बाद फौजी ने दादिया थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले के जांच में जुटी है.

Theft incident in Sikar, Sikar latest news
फौजी के घर को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Mar 1, 2021, 8:22 PM IST

सीकर. जिले में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब आम लोगों के साथ-साथ सेना के सिपाही भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला दादिया थाना क्षेत्र के तारपुरा गांव का है, जहां एक फौजी के घर 3 दिन पहले चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात का पता लगने के बाद सोमवार को फौजी ने दादा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. बता दें फौजी का परिवार भी उसी के साथ रहता है.

फौजी के घर को चोरों ने बनाया निशाना

जानकारी के मुताबिक तारपुरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. फिलहाल वह उत्तराखंड के रुड़की में पोस्टेड है. कुछ समय पहले वह अपने परिवार को भी अपने साथ रुड़की ले गया था.

इसी दौरान खाली घर देखकर चोरों ने घर में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही चोरों ने घर में रखे सूटकेस के ताले तोड़ दिए और घर में रखे रसोई का सामान भी साथ लेते गए. इसके अलावा चोरों ने 22000 रुपए नगदी भी चुरा ले गए.

पढ़ें-हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिजनों को एक साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

पुलिस का कहना है कि चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश की जा रही है. वारदात के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की इतनी बड़ी वारदात होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details