श्रीमाधोपुर (सीकर).शहर में बाईपास रोड पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जिसमें एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई, जो एक बाद एक करीब छह पलटी खाती हुई सड़क किनारे गिरी. हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.
पढ़ेंःनागौर में शिक्षिका से दुष्कर्म करने की कोशिश, असफल होने पर बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल
बाईपास रोड पर हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक के बाद एक कई पलटी खाती हुई दिख रही है. पुलिस जानकारी के अनुसार नालोट निवासी जितेंद्र वर्मा पुत्र गिरधारीलाल और ढाणी जयरामकावाली निवासी ओमप्रकाश सैनी पुत्र हरिनायण सैनी जो कि अपनी कार से नालोट से श्रीमाधोपुर आ रहे थे.
सीकर के श्रीमाधोपुर में हुआ सड़क हादसा इसी बीच बाईपास पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही जितेन्द्र ने दम तोड़ दिया. जिसे चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर हालत होने पर ओमप्रकाश सैनी को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया.
पढ़ेंःबड़ी कार्रवाई: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना और नजदीकी लोगों से बातचीत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक रंगाई-पुताई का काम करते थे. गंभीर हालत होने पर ओमप्रकाश सैनी को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना व नजदीकी लोगों से बातचीत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.