सीकर.जिले के रानोली थाना इलाके के पास हाईवे पर एक बड़ा हादसा (Road Accident in Sikar) हुआ. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. साथ ही तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
Road Accident in Sikar: खड़े ट्राले में घुसी कार, 3 युवकों की मौके पर मौत...एक घायल - सीकर में सड़क हादसा
सीकर जिले में गुरुवार को एक सड़क हादसे (Road Accident in Sikar) में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है.
![Road Accident in Sikar: खड़े ट्राले में घुसी कार, 3 युवकों की मौके पर मौत...एक घायल Road Accident in Sikar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15449980-thumbnail-3x2-kk.jpg)
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सीकर जिले के रानोली थाना इलाके के पास जयपुर-बीकानेर हाईवे NH-52 पर हुआ है. उन्होंने बताया कि कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्राले में घुस गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने तीनों शवों का शिनाख्त कर लिया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान मनजीत गुरुग्राम निवासी, आशीण गुरुग्राम निवासी और नवीन पिलानी निवासी के रूप में की है. पुलिस ने तीनों शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.