सीकर.जिले के रिंगस में साल 2023 के अंतिम दिन एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के रिंगस उपखंड से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 52 पर दो ट्रकों की एक कार से टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है. कार में कुल 6 लोग सवार थे.
पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह ने मौके पर क्रेन बुलाकर कार में से घायलों को बाहर निकलवाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर जयपुर से सीकर की तरफ जा रहा था. ट्रेलर चालक ने अचानक वाहन को सिमरला मोड़ कट में घुमा दिया जिसके कारण पीछे चल रही कार ट्रेलर से टकरा गई. पीछे चल रहा एक अन्य ट्रेलर भी कार के पीछे की तरफ से टकरा गया, जिसके कारण कार दोनों ट्रेलर के बीच फंस गई.
पढ़ें:राजस्थान के धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, ननद-भाभी की मौत, तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को दबोचा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार पिचक गई. टक्कर के बाद कार में बैठे सभी लोग अंदर ही फंस गए. हादसे के बाद सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया तथा लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है.
पढ़ें:राजस्थान के चूरू में कार की अज्ञात वाहन से भिड़ंत, 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत, 8 घायल
मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. तीनों के शव रिंगस के राजकीय अस्पताल स्थित मुर्दाघर में रखवाए गए हैं. हादसे में करेरी चौमूं निवासी राहुल सिंह (30) पुत्र सुरेंद्र सिंह, भरतपुर निवासी अमित चौधरी (29) पुत्र रणवीर जाट और बिहार निवासी लल्लन (25) पुत्र सूरज की मौत हो गई. वहीं नरेंद्र (30) पुत्र रामावतार, कानाराम (35) पुत्र जूथाराम और मौसम (5) पुत्र राहुल घायल हो गए.