फतेहपुर (सीकर).आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला ने जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर सदर थाने के बाहर प्रदर्शन किया. महला ने कार्यकर्ताओं के साथ चार घंटे तक सदर थाने के बाहर सड़क पर बैठकर धरना दिया. इस दौरान कई बार पुलिस से गहमा गहमी भी हुई. बाद में पुलिस अधिकारियों व प्रतिनिधि मंडल की बातचीत हुई. जिसके बाद महला ने मांगों का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा.
महिपाल महला ने पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर से मिलीभगत का आरोप लगाया पढ़ें:खाप पंचायत ने नहीं सुनाया था निर्वस्त्र कर नहलाने का फरमान, महिला ने कोर्ट को बताया
आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला ने सदर थाने में मंगलवार को खुद पर जानलेवा हमला होने व फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाया था. मामले में हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ खानुड़ा व अन्य लोगों के नाम शामिल थे. पुलिस उस मामले की जांच कर रही हैं. बुधवार रात को हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने महिपाल महला पर छेड़छाड़ करने व लूट करने का मामला दर्ज करवाया. इसके बाद शुक्रवार को महिपाल महला ने नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सदर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया.
महिपाल महला ने पुलिस पर कई आरोप लगाए. महला ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर की पत्नी का रात को झूठा मुकदमा दर्ज कर मेरे ऊपर दवाब बनाया जा रहा है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ कर रखा हुआ है पर गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सदर थाना पुलिस आरोपियों से मिली हुई हैं. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के सात प्रतिनिधि मंडल ने बात की और अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा.