राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लखनऊ में काट रहा था फरारी

सीकर पुलिस और जयपुर रेंज पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 15000 के इनामी बदमाश भगवान सिंह ततारपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी और वह जयपुर कमिश्नरेट में हत्या के मामले में वांटेड था. पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

sikar police , reward crook arrest
इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2021, 2:20 AM IST

सीकर.सीकर पुलिस और जयपुर रेंज पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 15000 के इनामी बदमाश भगवान सिंह ततारपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी और वह जयपुर कमिश्नरेट में हत्या के मामले में वांटेड था. पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार

सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नागौर जिले के गच्छीपुरा थाना इलाके के ततारपुर गांव के रहने वाले भगवान सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पिछले 2 साल से जयपुर के हरमाड़ा में हुई एक हत्या के मामले में भी वांटेड था और उसी मामले में उस पर ₹15000 का इनाम घोषित था. इसके साथ साथ सीकर के धोद थाने में भी वह वांटेड चल रहा था. जयपुर रेंज की स्पेशल टीम और सीकर पुलिस की साइबर सेल को जानकारी मिली कि वह लखनऊ में रहकर फरारी काट रहा है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

इस पर पुलिस की विशेष टीम लखनऊ भेजी गई. जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी इससे पहले भी शराब तस्करी, हत्या के प्रयास और लूट के मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस के मुताबिक जयपुर शहर में एक व्यापारी की हत्या करने की फिराक में था और कुछ समय से जयपुर में अपराध की योजना बना रहा था. आरोपी गैंगवार से भी जुड़ा है और जल्दी ही किसी वारदात को अंजाम देने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details