राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: राजस्व कार्मिकों ने रैली निकालकर कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को किया जागरूक

जिले के नीमकाथाना में गुरुवार को उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों ने रैली निकालकर कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक किया. रैली जीप स्टैंड से शुरू होकर रामलीला मैदान सर्किल पहुंची, जहां पर व्यापार मंडल विभिन्न संगठन से जुड़े लोगों ने राजस्व कर्मचारियों का स्वागत किया गया. रैली कपिल अस्पताल में पहुंचने पर उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने दूसरी डोज लगवाई.

awarness about of corona vaccine , neemkathana sikar
राजस्व कार्मिकों ने रैली निकालकर कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को किया जागरूक

By

Published : Mar 4, 2021, 7:40 PM IST

सीकर.जिले के नीमकाथाना में गुरुवार को उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों ने रैली निकालकर कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक किया. रैली जीप स्टैंड से शुरू होकर रामलीला मैदान सर्किल पहुंची, जहां पर व्यापार मंडल विभिन्न संगठन से जुड़े लोगों ने राजस्व कर्मचारियों का स्वागत किया गया. रैली कपिल अस्पताल में पहुंचने पर उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने दूसरी डोज लगवाई. उसके बाद तहसीलदार सतवीर यादव, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी सहित राजस्व कर्मचारियों एक के बाद एक करके वैक्सीन का दूसरी डोज का टीका लगाया. इसके साथ ही वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कपिल अस्पताल में सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया, जहां वैक्सीन लगाने वाले लोगों ने सेल्फी खींच कर जागरूक किया गया.

पढ़ें:बड़ी खबर: हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए Corona Vaccine का टीका लगवाना जरूरी

उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया उपखंड के राजस्व कर्मचारियों के 4 फरवरी को पहली डोज लगी थी. दूसरी डोज गुरुवार को लगनी थी. राजस्व कार्मिकों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि हमें कस्बे और समाज में वैक्सीन के प्रति संदेश देना है. सभी राजस्व कार्मिक आज एक रैली निकालकर कपिल अस्पताल में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. राजस्व कर्मचारियों ने लोगों को संदेश दिया है कि वेक्सीन पूरे तरीके से सुरक्षित है. इसलिए 60 से अधिक वर्ष के लोगों एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवानी चाहिए, जिससे कि कोरोना का खात्मा हो सके. इस दौरान कपिल अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर जीएस तंवर, व्यापार महासंघ के रामगोपाल मेगोतिया, शैलेष अग्रवाल, हनुमान सेवा समिति सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details