राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 20, 2020, 8:58 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:24 PM IST

ETV Bharat / state

सीकरः फतेहपुर में गोदाम से हुई चोरी की वारदात का खुलासा, 5 गिरफ्तार

सीकर जिले के फतेहपुर में 17 मार्च को गोदाम से हुई चोरी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की गई सामानों को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

चोरी की वारदात का खुलासा, Theft case in Fatehpur
चोरी की वारदात का खुलासा

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में एक महीने पहले लोहे के सामान के गोदाम से हुई चोरी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया है.

कोतवाल उदय सिंह ने बताया, कि 17 मार्च को रघुनाथपुरा इलाके में स्थित बालाजी हार्डवेयर की गोदाम के ताले तोड़कर लोहे का सामान चुरा लिया. उन्होंने बताया कि वे लाख रुपए से अधिक की कीमत का सामान पिकअप में डालकर ले गए. इस पर दुकान मालिक सुरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. चोरी की वारदात के बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने विभिन्न जगहों पर पूछताछ की और संदिग्ध लोगों की कॉल डिटेल निकलवाई, तो आरोपी की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई.

पढ़ें-राजस्थान में किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा हो रहे कोरोना का शिकार, देखिए ये खास रिपोर्ट

उदय सिंह ने बताया कि पुलिस ने माण्डेला छोटा निवासी प्रमोद पुत्र दयानंद, बारी निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह, खेड़ी दंतुजला निवासी ब्रजेश उर्फ अन्नु पुत्र महेश कुमार, डूडवा निवासी तेजपाल पुत्र नारूराम और नरेन्द्र सिंह पुत्र सुभाष को बीकानेर रोड से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के घर से चुराया गया सामान बरामद किया. आरोपियों ने 7 बंडल कंटीले तार, 5 बंडल जाल और 81 टीन शैड चुराई थी.

कोतवाल ने बताया कि 17 मार्च को आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे और शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details