राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी कुलराज मीणा को ज्ञापन सौंपा. आवेदन लेने के बाद भी लम्बे समय से वरिष्ठ शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं करने और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने सहित 7 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

sikar news,  rajasthan news,  jalore news,  Rajasthan Senior Teachers Association,  resta has submitted a memorandum
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 10, 2020, 7:17 PM IST

फतेहपुर (सीकर). राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. वरिष्ठ अध्यापकों की कुछ मांगें लम्बे समय से लंबित चल रही थी जिसके संबंध में शुक्रवार को शिष्टमंडल ने उपखण्ड अधिकारी कुलराज मीणा को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान रेस्टा जिला अध्यक्ष प्यारेलाल ढाका, जिला संरक्षक सुभाष महला, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शीशराम कटारिया , ब्लॉक मंत्री विजेंद्र नेहरा, महेश सुंडा उपस्थित रहे.

पढ़ें:UGC की गाइडलाइन के खिलाफ छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन, MHRD मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में ये मांगें रखी गई

  • आवेदन लेने के बाद भी लम्बे समय से वरिष्ठ शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं करना
  • 6386 नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य अंग्रेजी व हिंदी के व्याख्याताओं के पद सृजन करना
  • अंतर मंडल स्थानांतरण होने पर वरिष्ठ अध्यापकों की वरिष्ठता विलोपन नहीं करनासी
  • पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करना.
  • वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के पुन: मंडल आवंटन के बाद सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करवाना
  • कक्षा 9 व 10 में 60 से अधिक विद्यार्थी होने पर कला संकाय के अतिरिक्त विज्ञान संकाय खोलना
  • नियमित डीपीसी को समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द करवाना
    उपार्जित अवकाश के लिए सौंपा ज्ञापन

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा ने सौंपा ज्ञापन

जालोर के रानीवाड़ा में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपखाशा जसवंतपुरा के प्रतिनिधि मंडल ने एसीबीईओ त्रिकमाराम देवासी के साथ बातचीत कर शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की बात कही. बातचीत में तृतीय श्रेणी के बकाया एसीपी प्रकरणों के डीईओ स्तर पर लंबित होने के कारण पत्र भेजने, एमडीएम और दूध राशि लंबे समय तक बकाया होने के कारण पत्र लिखने, पीटी हेड के शिक्षकों के स्थानीकरण, वेतन नियमितीकरण प्रकरणों के लंबित होने के कारण बीडीओ कार्यालय को पत्र भेजकर त्वरित कार्यवाही करवाने, कुक कम हेल्पर के मानदेय की भुगतान व्यवस्था करवाने और कोविड-19 में नियुक्त शिक्षकों के पीएल आदेश जारी करने हेतु चर्चा कर समस्याओं के समाधान की मांग की. इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी से मिलकर कोविड-19 में तैनात शिक्षकों के उपार्जित अवकाश के आदेश जारी करवाने हेतु ज्ञापन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details