रींगस (सीकर).रींगस कस्बे में पेयजल की समस्या से परेशान वार्डवासियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता गिर्राज चौधरी का घेराव किया. दरअसल, वार्ड 22 के श्यामजी के मोहल्ले, मीणों का चौक, गोकुल सिंह झाला की गली, भंवर लाल कुमावत स्कूल क्षेत्र, कुमावतों का मोहल्ला में करीब 10 महीने से पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है. वहीं राजापार्क का बोरिंग भी बंद पड़ा हुआ है.
बता दें कि सोमवार को ही बंद पड़े राजापार्क के बोरिंग के पैनल हेतु पार्षद विष्णु गंगावत ने नीमकाथाना अधीक्षण अभियंता से रींगस सहायक अभियंता की बात करवाई थी. अधीक्षण अभियंता ने नीमकाथाना से पैनल ले जाकर बोरिंग चालू करवाने के लिए सहायक अभियंता को निर्देश दिए थे. लेकिन पानी की समस्या खत्म नहीं हुई.