राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के खंडेला में खुल गई सरपंचों की आरक्षण लॉटरी - khandela Sarpanches Reservation Lottery

आगामी पंचायती राज चुनावों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. वहीं सीकर जिले के खंडेला में सरपंच पदों के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली गई. वहीं इस लॉटरी के परिणाम की जानकारी को लेकर दावेदारों सहित ग्रामीणों में भी खासा उत्सुकता देखने को मिली. लॉटरी के बाद कई दावेदारों की मनमाफिक सीट आने के बाद अब उन्होंने जल्द ही चुनावी तैयारियां शुरू करने की बात कही है.

Reservation Lottery of Sarpanches in khandela, Reservation Lottery of Sarpanches opened in khandela, khandela Sarpanches Reservation Lottery, सीकर में सरपंच आरक्षण लॉटरी
खंडेला में सरपंचों की आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया हुई संपन्न

By

Published : Dec 20, 2019, 3:26 PM IST

खंडेला (सीकर). कस्बे में आगामी पंचायत राज चुनाव को लेकर पंचायत समिति खंडेला क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों की सीटों का आरक्षण निर्धारण करने के लिए आज पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया आयोजित हुई.

खंडेला में सरपंचों की आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया हुई संपन्न

जिसमें लॉटरी के जरिए सरपंच व वार्ड क्षेत्रों का आरक्षण निर्धारण किया गया. यहां पंचायत समिति सभागार में यह लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई. वहीं इस प्रक्रिया के दौरान उपखंड अधिकारी व तहसीलदार भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : सीकरः भाजपा का हल्लाबोल, गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर प्रदर्शन

लॉटरी के परिणाम को जानने को लेकर ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं ग्रामीण फोन-मोबाइल के जरिए भी एक-दूसरे से लॉटरी के परिणाम की जानकारी लेते नजर आए.

ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच आरक्षण सूची

अनुसूचित जाति
गढ़भोपजी (महिला), मलिकपुर (महिला), पुजारी का बास (महिला), गोविंदपुरा, कांसरड़ा, पिपलोदा का बास, दूध वालों का बास

अनुसूचित जनजाति

जुगलपुरा, लोहरवाड़ा (महिला)

ओबीसी

बावड़ी (महिला), मेहरों की ढाणी (महिला), भादवाड़ी (महिला), चौमूं पुरोहितान (महिला), दायरा, कांवट, रलावता, मालाकावाली, दादिया रामपुरा

सामान्य महिला

बासड़ी, ढाणी गुमान सिंह, दुल्हेपुरा, चौकड़ी, गोकुल का बास, पटवारी का बास, रोयल, जयरामपुरा, तपिपल्या, सुजाना, कोटड़ी धायलान, आभावास, लाम्पुआ, ठिकरीया

सामान्य

खटून्दरा, बरसिंहपुरा, कोटड़ी लुहारवास, सरगोठ, जाजोद, जैतुसर, लाखनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details