खंडेला (सीकर). कस्बे में आगामी पंचायत राज चुनाव को लेकर पंचायत समिति खंडेला क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों की सीटों का आरक्षण निर्धारण करने के लिए आज पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया आयोजित हुई.
जिसमें लॉटरी के जरिए सरपंच व वार्ड क्षेत्रों का आरक्षण निर्धारण किया गया. यहां पंचायत समिति सभागार में यह लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई. वहीं इस प्रक्रिया के दौरान उपखंड अधिकारी व तहसीलदार भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : सीकरः भाजपा का हल्लाबोल, गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर प्रदर्शन
लॉटरी के परिणाम को जानने को लेकर ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं ग्रामीण फोन-मोबाइल के जरिए भी एक-दूसरे से लॉटरी के परिणाम की जानकारी लेते नजर आए.
ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच आरक्षण सूची
अनुसूचित जाति
गढ़भोपजी (महिला), मलिकपुर (महिला), पुजारी का बास (महिला), गोविंदपुरा, कांसरड़ा, पिपलोदा का बास, दूध वालों का बास
अनुसूचित जनजाति