सीकर. जिले के कोलीडा ग्राम पंचायत में खेत में निर्माणाधीन कुएं में मंगलवार शाम मिट्टी ढहने की वजह से दबे मजदूर मनरूप को करीब 40 घंटे के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है. खेत की मिट्टी भुरभुरी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मिट्टी ढह रही है. जयपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था.
मामला जिले के कोलीडा ग्राम पंचायत का है. यहां पर मंगलवार शाम निर्माणाधीन कुएं के पास में ही स्थित पुरानी सीवरेज कुई का पानी लीक हो रहा था. ये पानी निर्माणधीन कुएं में आ गया जहां मिट्टी धसने की वजह से गांव का ही मजदूर मनरूप दब गया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर दारा सिंह मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. इस दौरान जानकारी देते हुए सीकर एसडीएम गरिमा लाटा ने बताया की ग्राम पंचायत में गंगाधर नाम के व्यक्ति के खेत में मनरूप मील कुआं खोदने के लिए आया था. मंगलवार शाम को करीब 45 फुट नीचे पास ही में बनी दूसरी सीवरेज कुई के लीक होने की वजह से उसका पानी निर्माणाधीन कुएं में आ गया था इसके बाद हादसा हुआ.