सीकर.जिले का मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है. यहां पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. दिन में उपर से आग बरसाते सूरज और रात के लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था.लेकिनशनिवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. जिले में कई इलाकों में रिमझिम तो कुछ जगहों पर झमाझम बारिश हुई. शनिवार को हुई इस बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी ही साथ जो किसान अपने खेतों की बुवाई कर चुके हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा.
गर्मी से मिली राहत...
शनिवार को सीकर शहर के साथ-साथ कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. बारिश की वजह से दिन भर गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली. सीकर के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शनिवार का अधिकत म तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 28. 2 डिग्री दर्ज किया गया था. ज्यादा तापमान की वजह से दिनभर लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन शाम को हुई बारिश ने काफी राहत पहुंचाई.