राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में मौसम ने बदली करवट, बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत - राजस्थान न्यूज

सीकर में शनिवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. जिले में कई इलाकों में रिमझिम तो कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से जिले के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Sikar News, Rajasthan News
सीकर में बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत

By

Published : Jun 14, 2020, 1:22 AM IST

सीकर.जिले का मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है. यहां पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. दिन में उपर से आग बरसाते सूरज और रात के लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था.लेकिनशनिवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. जिले में कई इलाकों में रिमझिम तो कुछ जगहों पर झमाझम बारिश हुई. शनिवार को हुई इस बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी ही साथ जो किसान अपने खेतों की बुवाई कर चुके हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा.

गर्मी से मिली राहत...

शनिवार को सीकर शहर के साथ-साथ कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. बारिश की वजह से दिन भर गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली. सीकर के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शनिवार का अधिकत म तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 28. 2 डिग्री दर्ज किया गया था. ज्यादा तापमान की वजह से दिनभर लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन शाम को हुई बारिश ने काफी राहत पहुंचाई.

पढ़ेंःजोधपुर में पानी की कमी से तालाब के तड़प-तड़प कर मर गईं हजारों मछलियां

किसानों को मिलेगा फायदा...

जिले के कई इलाकों में खरीफ की बुवाई हो चुकी है. इस बारिश से किसानों को फायदा होगा. इसके साथ ही जहां अच्छी बारिश हुई है, वहां आगे की बुवाई हो सकेगी. फिलहाल ज्यादातर जगह केवल बाजरे की बुवाई हुई है. अभी दलहन और ग्वार की बुवाई बाकी है, अब इन फसलों की बुवाई भी शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details