राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fraud in Sikar: रुपए डेढ़ गुना करने का लालच देकर ठग लिए 18 लाख, दी जान से मारने की धमकी - दांता रामगढ़ थाना क्षेत्र

पहले कंपनी में इन्वेस्ट के नाम पर रुपए लिए और (Victim threatened to kill in Sikar) रुपयों को डेढ़ गुना करने का वादा किया. लेकिन जब पीड़ित ने आरोपी से रुपए वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. ये वाकया राजस्थान के सीकर जिले के दांता रामगढ़ से सामने आया है.

Victim threatened to kill in Sikar
Victim threatened to kill in Sikar

By

Published : Jan 18, 2023, 9:59 AM IST

सीकर.यदि आप भी किसी रिश्तेदार या फिर परिचित के जरिए रुपए इन्वेस्ट करने जा रहे हैं या फिर आपका कोई परिचित आपको रुपए डेढ़ या दो गुना करने की लालच दे रहा है तो सावधान हो जाएं. दरअसल, सीकर के दांता रामगढ़ ब्लॉक में पैसों को डेढ़ गुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. यहां पीड़ित के परिचित ने उससे रुपए डेढ़ गुना करने का लालच देकर 18 लाख 90 हजार रुपए ऐंठ लिए.

आरोपी ने पीड़ित युवक से कंपनी में इन्वेस्ट के नाम पर रुपए लिए और कहा कि उसे अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. समय से उसके पैसे उसे वापस मिल जाएंग, लेकिन जब पीड़ित ने समय होने पर उससे रुपए वापस मांगे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.

परिचित निकला ठग: धोखाधड़ी का यह मामला दांता रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. पीड़ित हरिप्रसाद ने बताया कि करीब एक साल पहले उसका परिचित जयपुर निवासी पुष्पेन्द्र उसके घर आया. उसने कहा कि उसकी एक कंपनी है. यदि वो उसकी कंपनी में इंवेस्ट करेगा तो उसे डेढ़ गुने ज्यादा पैसे मिलेंगे. किसी तरह से आरोपी ने पीड़ित को इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार कर लिया और कहा कि वो केवल उसके खाते में पैसे डाल दिया करे, बाकी सब उसका काम होगा.

इसे भी पढ़ें - Youth Kidnapped: दिनदहाड़े एक्टिवा सवार युवक का अपहरण, मारपीट कर फेंका, 3 आरोपी दस्तयाब

जान से मारने की धमकी:खैर, आरोपी पुराना परिचित था, लिहाजा पीड़ित को उस पर विश्वास था और वो उसे रुपए देता रहा. हालांकि शुरुआत में विश्वास बनाए रखने के लिए आरोपी पीड़ित को डेढ़ गुना के हिसाब से पैसे वापस भी किया. वहीं, परिचित होने के नाते उसने धीरे-धीरे 18 लाख 90 हजार रुपए पुष्पेन्द्र उर्फ दीपक के खाते में जमा करवा दिए. कुछ समय बाद जब पुष्पेन्द्र से पैसे वापस मांगे तो पहले तो वो बहाने बनाने लगा. लेकिन कुछ समय बाद उसने पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी. फिल्हाल दांता रामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details