राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: रींगस थाना पुलिस ने जीप चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - सीकर में जीप चोरी

सीकर के खंडेला थाना पुलिस ने जीप चोरी मामले में नामजद चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी एक आरोपी फरार चल रहा है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस शनिवार को न्यायालय में पेश करेगी.

Jeep Theft in Sikar, सीकर न्यूज
पुलिस ने जीप चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2020, 7:18 PM IST

खंडेला (सीकर).जिले के रींगस थाना पुलिस ने शुक्रवार को जीप चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनको शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. मामले में नामजद 4 में से 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, अभी एक आरोपी जितेंद्र फरार चल रहा है.

पुलिस ने जीप चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि रींगस के वार्ड 18 निवासी जीप मालिक मुरारी लाल खटीक ने 9 जनवरी को नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था कि 7 जनवरी की रात को उसकी जीप चौक में खड़ी थी. जिसको चार युवक जो काफी देर से गली में चक्कर काट रहे थे, चोरी कर लिया. थोड़ी दूर ले जाने के बाद जीप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, चारों युवक जीप छोड़कर भाग गए.

पढ़ें- नागौर: आनंदपाल गैंग से जुड़े हार्डकोर अपराधियों की पेशी, चार्ज बहस के दौरान बचाव पक्ष ने पेश किया प्रार्थना पत्र

पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश करते हुए तीन आरोपी वर्षीय अनिल कुमार उर्फ आनंदपाल पुत्र रामूराम जाट निवासी वार्ड संख्या 5 ढाणी बड़वाली रींगस, रविकांत पुत्र सुरेश कुमार शर्मा निवासी वार्ड 12 श्रीमाधोपुर हाल निवास परसाकाली ढाणी रींगस और हिमांशु पुत्र अशोक कुमार निठारवाल निवासी वार्ड 2 ढाणी सुखदेई रींगस को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक नामजद आरोपी जितेंद्र फरार चल रहा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details