खण्डेला (सीकर).जिले के रींगस पुलिस थाना प्रभारी चंद सिंह चौधरी और हेड कांस्टेबल हरि सिंह दूधवाल को रेंज आईजी एस सैंगाथिर ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले रींगस थाने के अंतर्गत बावड़ी गांव में मुख्य बस स्टैंड से आगे डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.
ऐसे में पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती थी. पुलिस ने डीजल टैंकर की केबिन में आगजनी की घटना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देर रात मामले को दर्ज किया था. जानकरी के अनुसार रींगस पुलिस थाने में घटना के दिन ही देर रात हेड कांस्टेबल यादराम खरवास के द्वारा टैंकर चालक सहित चार जनों के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक तेल चोरी कर आमजन की जान जोखिम में डालने का मामला दर्ज करवाया गया था.
पढ़ेंःराज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
हेड कांस्टेबल यादराम के द्वारा मामला दर्ज करवाया कि डीजल का टैंकर चितवाड़ी डिपो जयपुर से भरकर करणपुरा गंगानगर के लिए जा रहा था. रास्ते में बावड़ी स्टैंड के आगे स्थित बालाजी होटल और रेस्टोरेंट चालक विक्रम निवासी नालोट, खलासी रेवत सिंह निवासी माल्यावास फुलेरा, होटल संचालक महावीर बगड़िया निवासी नाईंडा मलिकपुर, हरलाल निवासी बावड़ी के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक डीजल टैंकर से तेल चोरी कर स्वयं के साथ-साथ आमजन की जान जोखिम में डाली है.
पढ़ेंःगहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च
तेल चोरी करने के आरोपियों में से होटल संचालक महावीर बगड़िया और टैंकर का खलासी रेवत सिंह की सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने यह मामला देरी से दर्ज किया था. ऐसे में शनिवार को रेंज आईजी एस सिंगाथिर ने आदेश जारी कर थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल को निलंबित करने की कार्रवाई की. जबकि उच्च अधिकारी इसको अभी तक विभागीय कार्रवाई बता रहे हैं. जो रेंज आईजी एस सैंगाथिर के द्वारा की गई है. निलंबन की पुष्टि सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला के द्वारा की गई है.