खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र लाटा अपनी टीम के साथ खंडेला ब्लॉक के विभिन्न गांवों, ढाणियों में जाकर होम आइसोलेशन में रखे गये लोगों के घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं. साथ ही आम नागरिकों से भी सरकार के आदेशों की पालना करने, एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाने, बार-बार हाथ धोने सहित अन्य आवश्यक नियमों का पालन करने के निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं.
डॉ. धर्मेंद्र लाटा ने बताया कि अभी तक दूसरे राज्यों, शहरों और विदेश से आए तकरीबन 267 लोगों के घर उनको होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद कर चुके हैं और इनकी प्रतिदिन जांच की जा रही है.