राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधवा कोटे से नौकरी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा देहशोषण

सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी उपखंड इलाके के एक गांव में विधवा महिला ने राजलदेसर निवासी कैलाश सैनी के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर तीन साल तक देहशोषण करने का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

नौकरी का झांसा देकर विधवा से तीन साल तक देहशोषण

By

Published : May 11, 2019, 9:40 PM IST

रामगढ़ शेखावाटी(सीकर). जिले के रामगढ़ शेखावाटी उपखंड इलाके के एक गांव में विधवा महिला से देहशोषण करने का मामला सामने आया है. महिला ने राजलदेसर निवासी कैलाश सैनी के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर तीन साल तक देहशोषण करने का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रामगढ़ शेखावाटी थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि इलाके के एक गांव की एक विधवा महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि चूरू जिले के राजलदेसर निवासी कैलाश सैनी नौकरी लगाने के नाम पर तीन साल से देहशोषण कर रहा था. महिला का कहना है कि करीब 6 साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी. आरोपी कैलाश सैनी तीन साल से उसे विधवा कोटे से नौकरी लगाने का झांसा दे रहा था. और नौकरी लगाने के नाम पर खाली कागजों पर साइन करवा लिए. इस दौरान आरोपी ने कई बार उसके साथ गलत काम किया.

जिले में 1 अप्रैल से अब तक 18 मामले दर्ज
सीकर जिले में 1 अप्रैल से अब तक छेड़खानी व दुष्कर्म के 18 मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें 4 प्रकरण पोस्को एक्ट में दर्ज किए गए हैं. दुष्कर्म और छेड़खानी के सबसे अधिक 6 मुकदमे दादिया थाने में दर्ज किए गए हैं. वहीं सीकर कोतवाली में दो, महिला थाने में एक, रानोली थाने में दो, श्रीमाधोपुर थाने में एक, दांतारामगढ़ थाने में चार, फतेहपुर शेखावाटी व रामगढ़ शेखावाटी में एक-एक मामला दर्ज हुआ है.

हर जिले में होगा उप अधीक्षक महिला सुरक्षा का पद
राजस्थान में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (महिला सुरक्षा) नियुक्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह नया पद सृजित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. अलवर में सामूहिक दुष्कर्म सहित महिलाओं के खिलाफ हाल में कई अन्य मामले सामने आने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details