खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला पुलिस थाने ने नाबालिग लड़की के साथ अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-सिरोही में बदमाशों ने कार सवार परिवार से की लूटपाट, बेटी से भी की छेड़छाड़
खंडेला थाना प्रभारी घासीराम मीणा ने बताया कि 11 जून को युवती के पिता ने अपनी नाबालिग लड़की के अपरहण होने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमित कुमार निवासी फजलगंज कालपी रोड कानपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपहरण एवं दुष्कर्म की बात कबूल ली. पुलिस आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
दुष्कर्म के मामले वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने दुष्कर्म मामले में वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब एक साल से पीड़िता को दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर हरमाड़ा थाना प्रभारी चेनाराम बेडा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मामले में आरोपी गजेंद्र मौर्य निवासी रैगरों का मौहल्ला रोजदा को गिरफ्तार किया गया है.