फतेहपुर (सीकर). कस्बे के कुछ युवाओं ने एक टीम बनाई है जो लोगों को खाना उपलब्ध करवा रही है. इन्होंने अब तक 78 हजार से यादा टिफिन बांटा है. कस्बे के चार दोस्त पंकज पारीक, मगन प्रजापत, भवानी चोटिया और योगेश ने 24 मार्च को गरीबों के लिए एक दिन का भोजन तैयार किया. पंकज ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे दिन घर रहे तो बहुत परेशान हुए. अकसर दिनभर बाहर घूमते रहते थे. ऐसे में अब घर कैसे रहा जाएगा.
इस रसोई से हजारों लोगों को मिल रहा खाना यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 2 दिनों में 7 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 65 पर
अगले ही दिन राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन कर दिया तो घर बैठे-बैठे परेशान होने लगे. ऐसे में सोचा कि क्यों ना समाज के लिए इस कोरोना महामारी के बीच कुछ किया जाएं. ऐसे में 24 मार्च को रेलवे स्टेशन के पास एक घर में छह सौ लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार किए. इसके बाद प्रशासन की देखरेख में जरूरतमंद लोगों तक पहुचाएं.
खंडेला में बांटी जा रही खाद्य सामग्री खंडेला में भामाशाह बांट रहे खाद्य सामग्री
खंडेला कस्बे के वार्ड नम्बर 13 में भामाशाहों के द्वारा जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री वितरण की गई. इस खाद्य सामग्री में आटा के कट्टे, चावल, चीनी और तेल शामिल था.