सीकर. नागौर जिले में बंजारा समाज के आशियाने उजाड़ने के मामले में एवं उनके पुनर्वास और मुआवजे की मांग को लेकर गुरूवार को युवा बंजारा सेना की ओर से प्रदर्शन किया गया. बता दें कि यह प्रदर्शन हाउसिंग बोर्ड के पीछे स्थित बंजारा बस्ती से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर की गई.
बता दें कि नागौर जिला मुख्यालय के समीप राजस्व गांव रामनारा ताऊसर में पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से आजादी के पहले से रह रहे बंजारा समाज की बस्तियों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ दिया गया था. जानकारी के अनुसार उस बस्ती में बंजारा समाज के लोग वर्षों से वहां बसे हुए थे और उनको वहां से हटा दिया गया. वहीं बंजारा समाज के लोगों पर पुलिस की ओर से झूठे मुकदमे दर्ज किए गए और उनको गिरफ्तार किया गया.