राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः रींगस में ओवरब्रिज और अंडरपास की मांग को लेकर निकाली रैली, ज्ञापन सौंपा - एफओबी और अंडरपास की मांग

सीकर के रींगस में एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) और अंडरपास की मांग को लेकर रैली निकाल कर स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल को रेल मंडल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही कस्बे में व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रखा. वहीं समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

sikar news, रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा, एफओबी और अंडरपास की मांग, rajasthan news, रींगस में एफओबी और अंडरपास
एफओबी और अंडरपास की मांग

By

Published : Dec 26, 2019, 7:59 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के रींगस में एफओबी और अंडरपास की मांग को लेकर रैली निकाली गई. रेलवे संबंधित समस्याओं को लेकर प्रस्तावित जन आंदोलन के तहत व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. वहीं कस्बे वासियों का प्रतिनिधिमंडल जयपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे और स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल को रेल मंडल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कस्बे वासियों ने अब आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय कर लिया गया है.

एफओबी और अंडरपास की मांग को लेकर रैली निकाली

कस्बेवासी पावर हाउस बालाजी मंदिर में इकट्ठे होकर रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पंजाब नेशनल बैंक, नगर पालिका कार्यालय, खाटू मोड़ और स्टेशन बाजार होते हुए आरक्षण कार्यालय के सामने पहुंचे. जहां विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट सुभाष मील, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा भादुपोता, सूर्य मंडल समाज सेवा समिति अध्यक्ष हरिप्रसाद बलौदा आदि वक्ताओं के द्वारा संबोधित करने के बाद कस्बे की समस्याओं से रेलवे अधिकारियों को अवगत करवाया गया.

पढ़ेंः प्रदेश की गहलोत सरकार ने किया प्रशानिक फेरबदल, 23 RAS अफसरों के तबादले

गौरतलब है कि विगत 2 वर्षों से कस्बे वासियों की ओर से अनेक बार रेल प्रशासन द्वारा रेलवे जंक्शन पर आरक्षण कार्यालय से चंद्र वाला बस स्टैंड तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, फाटक संख्या 107 और 108 पर अंडरपास का निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है. लेकिन रेलवे प्रशासन की हठधर्मिता के चलते अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

रेलवे प्रशासन की गलती का खामियाजा कस्बे वासियों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि रेलवे जंक्शन की पूर्व दिशा में कस्बे की 70 प्रतिशत बसावट है. वहीं पश्चिम दिशा में 30 प्रतिशत बसावट है. साथ ही जंक्शन की पूर्व दिशा में सभी बैंक, नगर पालिका कार्यालय, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस थाना, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, महाविद्यालय, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, प्रसिद्ध भैरव मंदिर, श्याम मंदिर आदि स्थित है जिनमें आने के लिए कस्बे वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

रेल प्रशासन ने गलतियां छुपाने का किया प्रयास-

रेलवे डीएफसी की ओर से अपनी सीमा में एफओबी का निर्माण किया गया. आगे फुट ओवर ब्रिज बनाने की जिम्मेदारी रेल प्रशासन की थी. जिसके लिए जंक्शन निर्माण के दौरान फाउंडेशन भी बना लिए थे, लेकिन सीआरएस निरीक्षण के दौरान सपने अधूरे कार्यो को छिपाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा फुट ओवर ब्रिज के लिए बनाए गए फाउंडेशन पर ग्रेनाइट लगवा कर अपनी गलतियां छुपाई गई.

पढ़ेंः होमगार्ड में जल्द भर्ती किए जाएंगे ढाई हजार वॉलिंटियर: भजनलाल जाटव

इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट सुभाष मील, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, राजेंद्र भातरा, कैलाश बाजिया, सुरज्ञान धाबाई, कैलाश कुमावत, राकेश शर्मा भादुपोता, प्रदीप शर्मा टैगोर, पार्षद खेमराज धाबाई, अमित शर्मा, अशोक कुमावत, योगेंद्र भामू, अखिलेश भातरा, मुकेश कुमावत, विष्णु चुलेट, विष्णु सैन, सुरेंद्र शर्मा, श्रवण सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details