राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर बाजारों में रौनक, राखियों की बिक्री जोरों पर - rakshabandhan in sikar

रक्षाबंधन पर सीकर के बाजार की रौनक बढ़ी हुई है. पिछले 3 महीने से कोई त्योहार नहीं होने से बाजार ठंडा था. अब राखी के अवसर पर बाजारों में फिर चहल-पहल है. वहीं महिलाओं में राखी को लेकर खासा उत्साह है.

rakhi festival market in sikar, सीकर में रक्षाबंधन का बाजार

By

Published : Aug 13, 2019, 10:59 PM IST

सीकर.रक्षाबंधन के त्यौहार के मौके पर सीकर शहर में राखियों की बिक्री जोरों पर है. बाजार में कई तरह की राखियां उपलब्ध है. सबसे ज्यादा डिजाइनर राखियां बिक रही है. इसके अलावा मौली की राखियां भी ज्यादा बिक रही है. भाई बहन के प्यार के इस त्योहार के मौके पर बाजारों में काफी रौनक आई है.

सीकर में रक्षाबंधन का बाजार

पढ़ें-रक्षाबंधन पर महंगी हुई हवाई उड़ान...किराया बढ़ा तीन गुना

पिछले 3 महीने में कोई बड़ा त्यौहार नहीं आने की वजह से बाजारों में रौनक नहीं थी. सीकर का ज्यादातर इलाका ग्रामीण अंचल का होने की वजह से खरीफ की फसल के मौसम में बाजार सुने ही रहते हैं. लेकिन राखी के त्यौहार के चलते हैं बाजारों में अच्छी रौनक लौटी है. सीकर शहर में और अन्य कस्बों में राखी की बिक्री जोरों पर है.

पढ़ें-अजमेर: रक्षाबंधन के मौके पर बड़ी घेवर की बिक्री, मावे और रबड़ी के घेवर पहली पसंद

राखी विक्रेताओं ने बताया कि इस बार राखी की बिक्री अच्छी हो रही है. ज्यादा डिजाइनर राखियां बिक रही है. इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए डोरेमोन की राखी बाजार में उपलब्ध है जो सबसे ज्यादा बिक रही है. भाई बहन के प्यार के इस त्यौहार को और खूबसूरत बनाने के लिए राखी के अलावा मिठाइयों की बिक्री भी अच्छी हो रही है. बहनें अपने भाई के लिए राखी के साथ-साथ मिठाईयां भी खरीद रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details