सीकर.पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार हार्डकोर अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. सीकर पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियारों के साथ राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल मुख्य सरगना विक्रम बामरड़ा के प्रमुख साथी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 5 पिस्टल में 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
आरोपी पूर्व में खंडेला में एक व्यापारी पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में भी फरार चल रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सरगना सद्दाम और उसके साथी अभिषेक को पुलिस ने नीमकाथाना इलाके की तरफ पहाड़ी क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नीमकाथाना के गोविंदपुरा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से कई खुलासे होने की संभावना है. दोनों से अवैध हथियारों को वारदात में इस्तेमाल करने को लेकर पूछताछ की जा रही है.