राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की मौत मामले में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग... - राजपूत समाज ने सौंपा ज्ञापन

सीकर के फतेहपुर में कुछ दिनों पूर्व एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला था. ऐसे में जांच अधिकारी द्वारा ठीक से जांच नहीं करने को लेकर शुक्रवार को राजपूत समाज के युवाओं ने पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जांच अधिकारी बदलने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन, Memorandum submitted for arrest of criminals
राजपूत समाज ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 10, 2020, 6:30 PM IST

फतेहपुर (सीकर).राजपूत समाज के युवाओं ने शुक्रवार को एक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. समाज के युवा प्रताप सिंह नारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले मरड़ाटू छोटी में विवाहिता की फांसी लगाने से मौत हुई थी. ऐसे में पुलिस ने आत्महत्या मानकर मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था. जबकि परिजनों का आरोप है कि विवाहिता ने स्वयं फांसी नहीं लगाई थी, बल्कि उसे फांसी देकर मारा गया था.

पढ़ेंःराजस्थान में स्कूल फीस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा?

इस संबंध में शुक्रवार को राजपूत समाज के युवाओं ने पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश किलानियां को ज्ञापन सौंपा है. पुलिस उपाधीक्षक ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को बदल दिया गया है और शीघ्र ही अपराधी शिकंजे के पीछे होंगे.

इससे पूर्व मृतका के परिजनों ने भी पुलिस अधीक्षक से मिलकर जांच अधिकारी बदलवाने की मांग की थी. उनका आरोप था कि वर्तमान जांच अधिकारी केस की जांच सही नहीं कर रहा है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच अधिकारी को बदल दिया था.

पढ़ेंःकोरोना कहर के बीच प्रदेश भाजपा के लिए राहत भरी खबर, पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल हुए स्वस्थ

बता दें कि मरड़ाटू छोटी में मंजू कंवर नाम की महिला का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था. परिजनों ने शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने स्थानीय धानुका अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. इस मौके पर अरविन्द सिंह खोटिया, सरजीत सिंह तिहावली, कायम सिंह,डाबड़ी, कुबेर सिंह कारंगा, जितेंद्र सिंह मांडेला मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details