फतेहपुर (सीकर).राजपूत समाज के युवाओं ने शुक्रवार को एक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. समाज के युवा प्रताप सिंह नारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले मरड़ाटू छोटी में विवाहिता की फांसी लगाने से मौत हुई थी. ऐसे में पुलिस ने आत्महत्या मानकर मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था. जबकि परिजनों का आरोप है कि विवाहिता ने स्वयं फांसी नहीं लगाई थी, बल्कि उसे फांसी देकर मारा गया था.
पढ़ेंःराजस्थान में स्कूल फीस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा?
इस संबंध में शुक्रवार को राजपूत समाज के युवाओं ने पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश किलानियां को ज्ञापन सौंपा है. पुलिस उपाधीक्षक ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को बदल दिया गया है और शीघ्र ही अपराधी शिकंजे के पीछे होंगे.