दांतारामगढ़ (सीकर). खाटूश्यामजी में राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार ओपी पुरोहित ने सोमवार को खाटूश्यामजी पहुंचकर पुलिस थाने का निरीक्षण किया है. पुलिस थाने में थानाधिकारी पुजा पुनिया से बैरक, स्टाप, महिला डेस्क, स्वागत कक्ष, थाने के सिपाहियों की समय समय कोरोना जांच कराने की इत्यादि के बारें में जानकारी ली. इससे पूर्व पुलिस थाना परिसर में उपखंड अधिकारी अशोक रणवां, बीसीएमओ डॉ. सुनिल धायल, पुलिस उपाधीक्षक बनवारी लाल धायल और थानाधिकारी पुजा पुनिया के साथ बैठक कर कोरोना की जानकारी ली.
बैठक में थानाधिकारी ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान की जानकारी दी तथा समय-समय पर पुलिस कर्मियों की कोविड टेस्ट कराने की भी जानकारी दी. वहीं बीसीएमओ धायक ने बताया कि दांतारामगढ़ तहसील में 26व्यक्ति पॉजिटिव है, जिनमें 22 व्यक्ति होम आईसोलेशन में तथा चार व्यक्ति सांवली कॉमेडी सेंटर पर भर्ती है. डॉ.धायल ने रजिस्ट्रार को बताया कि ब्रिटेन से एक व्यक्ति दांतारामगढ़ में आया है, जो नेगेटिव है. साथ ही यह भी जानकारी दी कि जब कोरोनाकाल परवान पर था तो 1000 सैंपल में से 150 मरीज पॉजिटिव आ रहे थे. अब 1500 की सैंपल जांच में से करीब 14 या 15 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. इससे स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है.
यह भी पढ़ें-चोरी के बाद मुंबई भागा, मराठी लड़की से शादी कर व्यवसाय शुरू कर दिया...ऐसे पकड़ में आया 2 हजार का इनामी
इसके अलावा उपखंड अधिकारी ने बताया कि दांतारामगढ़ क्षेत्र में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है. साथ ही डीएसपी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस-प्रशासन कोविड में लापरवाही करने वालों पर सख्ती बरते हुए हैं. गौरतलब है कि कोविड- 19 के चलते जहां राज्य सरकार व केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार तमाम कार्य किए जा रहे हैं. सब लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. कोरोना के बचाव को लेकर नगर पालिका प्रशासन भी समय-समय पर श्याम श्रद्धालुओं और कस्बे के लोगों को जागरूक कर रही है और राज्य सरकार द्वारा मास्क लगाने की पालना के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा मास्क भी लोगों को वितरित किए जा रहे हैं. फिर भी अगर पालन नहीं करते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान बनाए जा रहे हैं.
ओपी पुरोहित ने कोरोना के लेकर दिए निर्देश
कोविड-19 की पालना को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही कोरोना के बचाव के लिए दो गज की दूरी और हर श्रद्धालु के मास्क लगाना जरूरी बताया. इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, डिप्टी बनवारी लाल धायल, थाना प्रभारी पूजा पूनिया ने तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी दी. ओपी पुरोहित ने बाबा श्याम के मंदिर परिसर में पहुंचकर दर्शन व्यवस्था की निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और बाबा श्याम के चौखट पर पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की. सेवक परिवार के पृथ्वी सिंह चौहान ने राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार पुरोहित को पूजा-अर्चना करवाई और श्याम दुपटा ओढाकर व प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया.