राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस सचिव फूल सिंह ओला का सीकर दौरा, कहा- निकाय चुनाव में जीत दिलाना पहली प्राथमिकता

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव फूल सिंह ओला मंगलवार को सीकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

Phool Singh Ola Sikar tour,  Sikar News
प्रदेश कांग्रेस सचिव फूल सिंह ओला

By

Published : Jan 12, 2021, 7:16 PM IST

सीकर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बनने के बाद फूल सिंह ओला मंगलवार को सीकर पहुंचे. सीकर पहुंचने पर सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान ओला ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी ने उनको झुंझुनू जिले का प्रभारी बनाया है. यहां पर निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

फूल सिंह ओला का सीकर दौरा

फूल सिंह ओला ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी की नई कार्यकारिणी में मंथन के बाद ही जिलों की कार्यकारिणी घोषित होगी और इसमें भी पार्टी के अच्छे कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा.

बता दें कि फूल सिंह ओला छात्र जीवन के समय से ही राजनीति में सक्रिय हैं और पहले एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं.

नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

फतेहपुर में मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में नगर पालिका चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए पीसीसी सचिव विशाल जांगिड़ ने कहा कि फतेहपुर में लगातार दो बार से भाजपा का बोर्ड है, इससे लोग पूरी तरह त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.

नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

जांगिड़ ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की ओर से किए गए कार्यों को आमजन तक लेकर जाएं ताकि कांग्रेस के उम्मीदवार जीत सकें. टिकट वितरण को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का पहला उदे्श्य पार्टी को जिताना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार वार्डों में सर्वे के आधार पर जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा.

पढ़ें-Exclusive: भाजपा में कोई 'बी' टीम नहीं, गुटबाजी की खबर गुब्बारे में हवा की तरह फुस्स हो जाएगी: अलका मूंदड़ा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीएस जाट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद फतेहपुर में सरकारी कॉलेज खुला और सीवरेज का कार्य हो रहा है. इसके अलावा और भी कार्य होने हैं. उन्होंने कहा कि कड़ी से कड़ी जुड़ जाएगी तो विकास होगा. कोरोना काल में मुख्यमंत्री की ओर से किए गए प्रबंधन, किसान बिल सहित कई मुद्दे लेकर जनता के बीच जाना है.

विधायक हाकम अली खां ने कहा कि शहर के विकास में नगर पालिका का योगदान अहम है. ऐसे में इस बार कांग्रेस का बोर्ड बनाना है. उन्होंने बताया कि टिकट किसी को भी मिले उसके साथ होना है. इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी और जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत की और साथ ही टिकटों को लेकर उनकी राय जानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details