नीमकाथाना(सीकर). जिले में शहीद सुबेदार होशियार सिंह सामोता की 18वीं पुण्यतिथि पर हुई राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस जयपुर की टीम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराकर खिताब जीता. शनिवार शाम को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान पुलिस की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया.
राजस्थान पुलिस ने 23-25, 25-15, 25-19 और 25-22 के अंतर से जीत दर्ज की. विजेता टीम को 21 हजार रूपएं नकद और ट्राफी दी गई. उपविजेता दिल्ली यूनिवर्सिटी को 11 हजार नकद और ट्राफी दी गई. तीसरे स्थान पर रही 6 जाट रेजीमेंट को 51 सौ और चौथे स्थान पर रही वीके कादमा हरियाणा को 31 सौ रूपएं नकद पुरस्कार दिया गया.