सीकर.इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी दलगत तैयारियां शुरू हो गई हैं. एक ओर राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दक्षिणी राजस्थान के दौरे पर हैं तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को सीकर के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के दौरे पर रहे. यहां डोटासरा के नेतृत्व में 15 किलोमीटर की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई. यह यात्रा ठहरे का बास से रवाना होकर गनेड़ी पहुंची, जहां जनसभा को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित किया.
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने एक ओर जहां राज्य की गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो दूसरी ओर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सभा में जनसुनवाई भी हुई, जिसमें आसपास के लोगों ने अपनी समस्याओं से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत करवाया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने तुरंत अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश दिया. साथ ही भाजपा नेताओं पर निशाना साधने के क्रम में उन्होंने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर आरोप लगाए हैं. आज भाजपा के नेताओं के वादों से जनता त्रस्त है. उनके सभी वादे झूठे साबित हुए हैं. महंगाई दिन-ब-दिन आसमान छू रही है तो रोजगार का सपना दिखाकर युवाओं को ठगा गया है.