सीकर.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार को सीकर पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया का स्वागत किया. पूनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निकाय चुनावों में एकजुट होकर लड़ने और पार्टी को जिताने का आह्वान किया.
सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे सतीश पूनिया सतीश पूनिया सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे. रास्ते में वो सीकर में रुके. इस दौरान उन्होंने कहा कि शेखावाटी में सालासर बालाजी के मंदिर में दर्शन कर उपचुनाव के अभियान का आगाज करेंगे और बालाजी का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा और प्रदेश की तीनों सीटों पर उपचुनाव भाजपा जीतेंगी. पिछले 2 साल के कांग्रेस के शासन से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है.
पढ़ें:राजस्थान निकाय चुनाव: बड़ी तादाद में मैदान में कांग्रेस के बागी, राजनीतिक नियुक्ति का आश्वासन भी नहीं आया काम
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक नारों के अलावा किसान को कुछ भी नहीं दिया है. तीनों कृषि कानून किसानों के हित के लिए बनाए गए हैं लेकिन वामपंथी और कांग्रेस प्रायोजित लोग आंदोलन करवा रहे हैं. कृषि कानून से किसान अपनी उपज देश के किसी भी कोने में बेच सकेंगे, इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि किसानों के इस मुद्दे का भी सकारात्मक समाधान होगा. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह बाजोर और जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.