सीकर.हरियाणा में भाजपा की सहयोगी पार्टी जेजेपी का राजस्थान में तमाम प्रयासों के बाद भी भाजपा से गठबंधन नहीं हो सका. ऐसे में अब जेजेपी स्वतंत्र उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर बुधवार को सीकर में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि वो फतेहपुर शेखावाटी से जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले वो दो बार फतेहपुर शेखावाटी से (2003 और 2008) भाजपा से प्रत्याशी रह चुके हैं. हालांकि, दोनों बार उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा था. वहीं, साल 2013 के चुनाव में वो निर्दलीय विधायक चुने गए थे.
गहलोत सरकार पर बरसे महरिया -महरिया ने कहा कि फतेहपुर शेखावाटी विधानसभा क्षेत्र से वो इस बार जनता जननायक पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वो किसान की समस्याओं और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आज प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से त्रस्त है. आज राजस्थान आपराधिक घटनाओं के लिए देश भर में टॉप है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में दुष्कर्म, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, पेट्रोल-डीजल की रेट बढ़ने के साथ ही तेजी से साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ी हैं.