सीकर. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा शनिवार को दूसरे दिन सीकर से शुरू हो गई. परिवर्तन संकल्प यात्रा कल रामगढ़, शेखावाटी, फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ होते हुए सीकर जिला मुख्यालय पहुंची. शनिवार सुबह परिवर्तन यात्रा शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मेरे मित्र हैं व कई बार मुझे चुनौती देते हैं. अब मैं 7 बार चुनाव जीत चुका हूं. छोटा नेता हूं. गोविंद सिंह डोटासरा तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और तुर्रम खां बने हुए हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी. चुनाव में हमारी भूमिका पार्टी जो तय करेगी, वही होगी. अगर पार्टी चुनाव नहीं लड़ने और नीचे काम करने का कहेगी, तो ऐसा ही करुंगा. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि शेखावाटी करवट ले रही है, यहां के लोग बिजली व अपराध से परेशान है तथा सबसे ज्यादा किसानों को बैंक के नोटिस भी शेखावाटी में ही मिले हैं. इसलिए किसान और नौजवान इस सरकार को बदलेगा.