राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: डोटासरा तीन बार चुनाव जीतकर ही तुर्रम खां बने हुए हैं-राजेंद्र राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और खुद को तुर्रम खां बने हुए हैं. जबकि मैंने 7 बार चुनाव जीता है.

Rathore targets Dotasra
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 7:44 PM IST

राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर कसा तंज

सीकर. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा शनिवार को दूसरे दिन सीकर से शुरू हो गई. परिवर्तन संकल्प यात्रा कल रामगढ़, शेखावाटी, फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ होते हुए सीकर जिला मुख्यालय पहुंची. शनिवार सुबह परिवर्तन यात्रा शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मेरे मित्र हैं व कई बार मुझे चुनौती देते हैं. अब मैं 7 बार चुनाव जीत चुका हूं. छोटा नेता हूं. गोविंद सिंह डोटासरा तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और तुर्रम खां बने हुए हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी. चुनाव में हमारी भूमिका पार्टी जो तय करेगी, वही होगी. अगर पार्टी चुनाव नहीं लड़ने और नीचे काम करने का कहेगी, तो ऐसा ही करुंगा. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि शेखावाटी करवट ले रही है, यहां के लोग बिजली व अपराध से परेशान है तथा सबसे ज्यादा किसानों को बैंक के नोटिस भी शेखावाटी में ही मिले हैं. इसलिए किसान और नौजवान इस सरकार को बदलेगा.

पढ़ें:Life imprisonment in Paper Leak Cases : नेता प्रतिपक्ष बोले- आचार संहिता से 3 महीने पहले आई युवाओं की याद

उन्होंने कहा कि आज पूरे राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की जो हड़ताल है. वह सरकार को उसका चेहरा दिखा रही है. वेट कम करने का वादा कर सरकार सत्ता में बैठी है. सर्वाधिक वेट राजस्थान में है. सरकार सपने बेचने का काम कर रही है. परिवर्तन संकल्प यात्रा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला अध्यक्ष पवन मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रेम सिंह बाजोर व हरिराम रणवां सहित सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ सीकर से आज रैली धोद विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गई.

Last Updated : Sep 16, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details