सवाई माधोपुर. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को शेरपुर हेलीपैड से जयपुर के लिए रवाना हुईं. प्रियंका गांधी अपनी निजी यात्रा के चलते 20 अक्टूबर को दौसा के सिकराय में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंची थीं. प्रियंका गांधी ने चार दिन रणथंभौर के एक होटल में बिताया और रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य जोन में टाइगर सफारी कर बाघों की अठखेलियां भी देखीं.
प्रियंका गांधी वाड्रा पिछले दिनों में कई बार यहां आ चुकी हैं. रणथंभौर प्रियंका की सबसे पसंदीदा जगह बताई जाती है, जिसके चलते उनका सवाई माधोपुर के रणथंभौर में आना-जाना लगा रहता है. प्रियंका गांधी वाड्रा चार दिन रणथंभौर में गुजारने के बाद आज शेरपुर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर के लिए रवाना हुईं. वे यहां से जयपुर पहुंचेंगी, इसके बाद उनका झुंझुनू में प्रस्तावित कार्यकर्म है, जिसके चलते प्रियंका गांधी सवाई माधोपुर के शेरपुर हेलीपैड से रवाना हुईं.