सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में अपने गांव कृपाराम की ढाणी में दोपहर को मतदान किया. इस दौरान पीएससी के डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष महरिया बौखलाहट में है. इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया.
डोटासरा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया अनर्गल लोगों से उलझ रहे हैं. पुलिस से उलझ रहे हैं. धक्का-मुक्की कर रहे हैं. अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. लोगों से मिसबिहेव कर रहे हैं. अगर उन्होंने 34 साल की राजनीति में विकास किया होता, तो ये नौबत नहीं आती. अभी राजस्थान में 17 गारंटी काम कर रही है. पांच साल का गुड गवर्नेंस काम कर रहा है. 36 कौम के लोग आशिर्वाद देकर पुनः सरकार बना रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की विकास व गुड गवर्नेंस को वोट दें.
पढ़ें:राज्यपाल कलराज मिश्र, सचिन पायलट और प्रताप सिंह ने सिविल लाइन्स में किया मतदान